ग्रामीणों ने नो-एंट्री में दौड़ रहे ट्रकों पर कसी नकेल, पुलिस बुलाकर सख्त कार्रवाई की मांग….
ग्रामीणों ने नो-एंट्री में दौड़ रहे ट्रकों पर कसी नकेल, पुलिस बुलाकर सख्त कार्रवाई की मांग…..

Ashoka Times…26 अक्टूबर 2024
पांवटा साहिब-भंगानी रोड पर निर्धारित नो-एंट्री समय में भारी वाहन तेज रफ्तार और ओवरलोड होकर दौड़ते देख स्थानीय लोगों ने इन पर सख्त कार्रवाई की पहल की। सुबह के समय यह मार्ग स्कूल के बच्चों और अन्य स्थानीय निवासियों के लिए काफी संवेदनशील हो जाता है। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि रेत, बजरी और अन्य निर्माण सामग्री से लदे ट्रक और डंपर इस मार्ग पर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक ही चलें, जिससे सुबह के व्यस्त समय में कोई हादसा न हो। लेकिन, नियमों का उल्लंघन करते हुए कई भारी वाहन लगातार 6-7 बजे के बीच इस मार्ग पर तेज गति से चल रहे थे।
गुरुवार को भी इसी प्रकार के 8 ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी, लेकिन शुक्रवार सुबह फिर से करीब एक दर्जन ट्रक इस मार्ग पर चलते देखे गए। इससे खफा ग्रामीणों ने सड़क पर नाका लगाकर इन वाहनों को रोका और पुरुवाला थाना पुलिस को बुलाया। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कई वाहनों के चालान काटे। इस मौके पर पूर्व प्रधान मंजीत सिंह, गुरमीत सिंह मन्नी, राजेंद्र पाल सहित कई ग्रामीण मौजूद थे जिन्होंने इस तरह के अवैध और खतरनाक परिवहन पर सख्ती बरतने की मांग की।

ग्रामीणों ने पुलिस और जिला प्रशासन से शिकायत करते हुए कहा कि इन ट्रकों के नियमित संचालन से सड़कें भी खराब हो रही हैं और साथ ही बच्चों व अन्य राहगीरों की सुरक्षा को भी खतरा है। एसडीपीओ पांवटा अदिति सिंह ने पुष्टि की कि हरिपुर टोहाना और आसपास के क्षेत्र में नो-एंट्री के नियमों का उल्लंघन करते हुए दौड़ते हुए इन ट्रकों की सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और कई वाहनों पर जुर्माना लगाया।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले कुछ वर्षों से देवीनगर मार्ग पर भी भारी वाहनों के अनधिकृत प्रवेश और माल ढुलाई के कारण समस्या बढ़ गई है। 2023 में इसी मुद्दे पर वहां के निवासियों ने विरोध जताया था और सड़क पर धरना देकर प्रशासन को चेताया था। ग्रामीणों ने अपनी मांगों को स्पष्ट करते हुए कहा कि इस तरह के नियम तोड़ने वाले वाहनों पर और भी सख्त कार्रवाई होनी चाहिए और इसके लिए अधिकारियों को समय-समय पर निरीक्षण भी करना चाहिए।