News

गौशाला के सामने तड़प रही गौवंश…

Ashoka Times…28 April 23 

animal image

श्री रेणुका जी स्नान घाट के गेट के बाहर कल गुरुवार को एक गाय कईं दिनों से तड़प रही है। हालांकि वीरवार को कुछ लोगों ने तरस खाया और ददाहु से डाक्टर को बुला कर इलाज करवाया लेकिन वहां मौजूद गौशाला के कर्मचारियों ने एक बार भी इस गाय पर तरस नहीं खाया।

वही वीरवार को रेणुका झील के गेट के पास एक गाय बीमारी से तड़प रही है। भूखी प्यासी गाय बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ी हुई है और उस पर बहुत सारी मक्खियां भी भिन्न-भिन्ना रही हैं बता दें कि यह सब कुछ रेणुका जी में बनी गौशाला के सामने हो रहा है। गाय को लेकर गौशाला वालों की यह लापरवाही गौवंश के प्रति उनके अंदर सम्मान का भी आइना दिखा रही है।

बता दें कि दुधारू गोवंश को लोग सड़कों पर आवारा घूमने के लिए छोड़ देते हैं। उपायुक्त द्वारा सख्त निर्देश दिए थे कि गोवंश सरंक्षण करते हुए ऐसी व्यवस्था की जाए कि सड़को पर गोवंश न रहे।

animal image

परंतु निर्देशों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। जिसके कारण शहर और ग्रामीण क्षेत्र के चौराहों और सड़कों पर लावारिस गोवंश के झुंड घूम रहे हैं। जिसके कारण बसों एवं वाहनों की चपेट में गाये आती है।

वही झील के पास बनी दुकानदारों ने बताया कि गाय का उपचार निजी डॉ द्वारा करवाया गया। गाय को डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाकर उसे ठीक किया गया वही स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि यह गाय पहले लंपी रोग से भी ग्रस्त हो चुकी है।

हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का बड़ा फैसला नेशनल हाईवे से हटेंगे अवैध कब्जे…

अमित शाह पर नफरती भाषण देने पर FIR दर्ज …पढ़िए क्या बोले शाह…

30 अप्रैल को नाहन दिल्ली गेट से विश्राम गृह तक नहीं चलेंगे वाहन: आर.के. गौतम 

अर्ध-अनाथ बच्चों और बाल गृहों में खेल उत्सव का आयोजन…

श्री रेणुका जी धनोई पुल टूटने से आवाजाही बंद… ओवरलोड ट्रक के कारण टूटा पुल?

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *