26.4 C
New York
Saturday, August 2, 2025

Buy now

गौशालाओं में चारा संकट…हज़ारों गौवंश भूखा मरने की कगार पर…

हिमाचल के 250 से अधिक गौसदनों में रह रहे 25 हजार गौवंश…

Ashoka Times…13 June 2025

पांवटा साहिब के एसडीएम गुजींत चीमा के माध्यम से डीसी सिरमौर और हिमाचल प्रदेश CM. को ज्ञापन सौंपा गया है। जिसमें गौ सदनों में दी जाने वाली ₹700 प्रति पशु चारा राशि पिछले तीन महिनों से नहीं आई है, जो तुरंत दी जाए।

आपसे निवेदन है कि लगातार बढ़ती महंगाई के इस मौके पर गौंशाला संचालक सचिन, अजय संसरवाल, निखिल गुप्ता, वैभव गुप्ता, आदि ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के 250 से अधिक गौसदनों में रह रहे 25 हजार से अधिक गौवंश के रखरखाव में पहले ही काफी कठिनाईयां आ रही हैं। ऐसे में गौसेवा आयोग हिमाचल प्रदेश द्वारा दी जाने वाली चारा सहयोग राशि (700 प्रति पशु प्रतिमाह) भी पिछले 3 महीनों से प्राप्त नहीं हुई है। जिस कारण अब गौशालाओं में गहन चारा संकट गहरा गया है तथा हज़ारों गौवंश भूखा मरने की कगार पर पहुंचने ही वाला है।

यह भी पढ़ें… महिला कर रही थी स्मैक का धंधा …. गिरफ्तार 

https://www.ashokatimes.live/9-ग्राम-स्मैक-व-14-हजार-रुपए-कै/

यह भी पढ़े.. मोटा साहिब में चली तलवारे गाड़ियों के शीशे तोड़े…

https://www.ashokatimes.live/पांवटा-साहिब-में-आपसी-रंज/

आपसे करबद्ध निवेदन है कि आगामी 1 हफ्ते के भीतर पिछली सभी लंबित सहयोग राशि समस्त गौशालाओं को जारी करने की कृपा करें। साथ ही आपकी सरकार द्वारा गौशालाओं की सहयोग राशि में जो बढ़ोत्तरी की गई है उसे भी अप्रैल 2025 से लागू कर तत्काल अदा की जाए।

बता दे कि हिमाचल प्रदेश में सेसकर भी लगाया गया है। शराब की हर बोतल पर यह लगाया गया है हर बोतल पर तकरीबन दो रुपए सरकार गौवंश के लिए लेती है। जिसका आज दिन तक कोई भी विवरण किसी भी सरकार द्वारा नहीं किया गया है।

ज्ञापन देने वाले गौसेवक:- सतीश गोयल, टोकियों गौशाला, नाहन रोड़, अनूप अग्रवाल, माजरा गौशाला, सचिन ओबराॅय, बहराल गौशाला, अजय संसरवाल, मयंक महावर, वैभव गुप्ता, राकेश शर्मा, हेमंत शर्मा, निखिल शर्मा, दिनेश कुमार (अधिवक्ता), शशिपाल चौधरी  (अधिवक्ता)

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles