Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

गोवंश हत्या मामले में पुलिस ने दो लोगों को लिया हिरासत में…तीन पूछताछ के लिए बिठाए

एसडीएम पांवटा साहिब ने शांत किये हिंदू संगठन… बोले संयम बनाए रखें…

animal image

Ashoka Times….1 april 2025

पांवटा साहिब नवादा के नजदीक गौवंश की हत्या मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और तीन संदिग्धों को पूछताछ के लिए बिठाया गया है। वहीं पुलिस स्टेशन के बाहर एक बार फिर हिंदू संगठन इकट्ठा हो गए जहां पर एसडीएम गुंजित चीमा ने सभी को संयम बनाए रखने की सलाह दी।

पुलिस को आरोपियों की उक्त अपराध में संलिप्तता के कुछ तथ्य मिले थे जिसके आधार पर दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है बताया जा रहा है कि आरोपी मानपुर देवड़ा पंचायत के ही रहने वाले हैं। इस घटना में उत्तराखंड पुलिस (Uttrakhand Police) भी आरोपियों की गिरफ्तारी करने की कोशिश में जुटी हुई है। सूत्र बता रहे हैं कि आरोपी रोमांस खरीद फरोख्त का काम करते थे।

animal image

वहीं दूसरी और एक बार फिर हिंदू संगठन गों हत्या को लेकर पुलिस थाना पांवटा साहिब के बाहर पहुंचे जहां पर एसडीएम गुंजीत चीमा और डीएसपी मौजूद रहे । एसडीएम गुंजीत चीमा ने कहा कि सभी लोगों से अपील की जाती है कि वह पुलिस प्रशासन को गो हत्या मामले में काम करने के लिए समय दें और संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर दो लोगों को हिरासत मिला है और तीन को डिटेन कर रहे हैं।

इस दौरान डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि कल पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है जिसमें दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन को डिटेन किया जा रहा है।

वहीं बता दें कि आज होने वाली दून एसपी और सिरमौर एसपी सांझा प्रेसवार्ता में बड़ा खुलासा किया जा सकता है। जानकारी ये भी है कि उत्तराखंड पुलिस ने भी कुछ गिरफ्तारियां की हैं,

बता दें कि जिस जगह पर गौवंश के अवशेष बरामद किए गए थे, वो क्षेत्र उत्तराखंड की सीमा में है। स्थानीय पुलिस ने मामले के उग्र रूप धारण करने से पहले ही अधिकार क्षेत्र की सीमा को लेकर निशानदेही करवा ली थी। आपको बता दें कि इस संवेदनशील मामले में उत्तराखंड की हर्बटपुर पुलिस के साथ-साथ हिमाचल की पुरुवाला पुलिस ने अलग-अलग मामले दर्ज किए थे। बता दे कि संवेदनशील मामले को देखते हुए दोनों राज्यों की पुलिस लगातार संपर्क में है, ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले को शांत किया जा सके।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को दोपहर एक बजे के बाद इस मामले ने दोनों राज्यों में ही तूल पकड़ लिया था। पांवटा साहिब में पहले बांगरण चौक पर गौवंश के अवशेषों के साथ प्रदर्शन किया गया। इसके बाद अवशेषों को अर्थी में रखकर गोविंदघाट बैरियर पर हिमाचल-उत्तराखंड का नेशनल हाईवे जाम कर दिया गया था। इसके अलावा बांगरण में भी संपर्क मार्ग को जाम किया गया था। पुलिस कोे हाईवे पर ट्रैफिक व्यवस्था को बहाल करने में रात के 9 बज गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *