News

गोली लगने से 64 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत… शिकारी हो सकते हैं कातिल… Police करेगी जांच

Ashoka Times…21 अप्रैल 23

animal image

सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले सुरला जनोट पंचायत में मिले व्यक्ति के शव मामले में नया खुलासा सामने आया है पोस्टमार्टम में इस व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है।

64 वर्षीय व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है फिलहाल पुलिस हादसा कब, कैसे हुआ इस बात को लेकर जांच कर रही है

मृतक की पहचान महिमा दत्त (64) निवासी पंचायत सुरला जनोट के गांव लफयोग टिक्करी के रूप में हुई है। गत दिनों मृतक महिमा दत्त का शव जंगल में बरामद हुआ था। मृतक घर जंगल में पशु चराने गया हुआ था लेकिन जब शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान महिमा दत्त का शव जंगल से बरामद हुआ।

animal image

वही बता दे कि अब पुलिस के एंगल में शिकारी भी आ गए हैं यह भी संभव है कि जंगल में शिकार खेलने गए किसी शिकारी द्वारा झाड़ियों में सरसराहट के बाद गोली चलाई गई हो और गोली सीधे इस बुजुर्ग व्यक्ति को लग गई हो अब पुलिस इस एंगल से भी जांच करेंगी।

पुलिस को जब मामले की सूचना तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृत व्यक्ति के शरीर के एक हिस्से में चोट का निशान था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया तो गोली लगने से मौत की बात सामने आई। डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने मामले की पुष्टि की है।

भारत में दुनिया के सबसे अधिक अदालती मामले लंबित…पढ़िए सबसे बड़े कारण

*नेशनल तीसरा विरसा संभाल गतका मुक़ाबले की तैयारियां हुई पूरी:मीका*

विभाग नहीं कर रहा फर्जी सर्टिफिकेट पर सालों काम करने वाली महिला पर कार्रवाई…

21 अप्रैल को हीरो कंपनी द्वारा आयोजित कैम्पस इंटरव्यू .…

बस सवार युवक से 17.32 ग्राम चिट्टा बरामद… पूछताछ जारी

कैसा होना चाहिए आपके बच्चे का TEACHER…पढ़िए कैसा हो बच्चे का स्कूल…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *