गोली लगने से 64 वर्षीय व्यक्ति की हुई मौत… शिकारी हो सकते हैं कातिल… Police करेगी जांच
Ashoka Times…21 अप्रैल 23

सिरमौर जिला के अंतर्गत आने वाले सुरला जनोट पंचायत में मिले व्यक्ति के शव मामले में नया खुलासा सामने आया है पोस्टमार्टम में इस व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है।
64 वर्षीय व्यक्ति की मौत गोली लगने से हुई है फिलहाल पुलिस हादसा कब, कैसे हुआ इस बात को लेकर जांच कर रही है
मृतक की पहचान महिमा दत्त (64) निवासी पंचायत सुरला जनोट के गांव लफयोग टिक्करी के रूप में हुई है। गत दिनों मृतक महिमा दत्त का शव जंगल में बरामद हुआ था। मृतक घर जंगल में पशु चराने गया हुआ था लेकिन जब शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने तलाश शुरू कर दी। इस दौरान महिमा दत्त का शव जंगल से बरामद हुआ।

वही बता दे कि अब पुलिस के एंगल में शिकारी भी आ गए हैं यह भी संभव है कि जंगल में शिकार खेलने गए किसी शिकारी द्वारा झाड़ियों में सरसराहट के बाद गोली चलाई गई हो और गोली सीधे इस बुजुर्ग व्यक्ति को लग गई हो अब पुलिस इस एंगल से भी जांच करेंगी।
पुलिस को जब मामले की सूचना तो पुलिस टीम मौके पर पहुंची। मृत व्यक्ति के शरीर के एक हिस्से में चोट का निशान था। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाया तो गोली लगने से मौत की बात सामने आई। डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी शाह ने मामले की पुष्टि की है।
भारत में दुनिया के सबसे अधिक अदालती मामले लंबित…पढ़िए सबसे बड़े कारण
*नेशनल तीसरा विरसा संभाल गतका मुक़ाबले की तैयारियां हुई पूरी:मीका*
विभाग नहीं कर रहा फर्जी सर्टिफिकेट पर सालों काम करने वाली महिला पर कार्रवाई…
21 अप्रैल को हीरो कंपनी द्वारा आयोजित कैम्पस इंटरव्यू .…
बस सवार युवक से 17.32 ग्राम चिट्टा बरामद… पूछताछ जारी
कैसा होना चाहिए आपके बच्चे का TEACHER…पढ़िए कैसा हो बच्चे का स्कूल…