Crime/ Accident

गेहूं से भरा कटटा चोरी करने पर यूवक गिरफ्तार… police. ने किया कोर्ट में पेश

Ashoka Times…28 April 23

animal image

पोंटा साहिब में एक मामला सामने आया है जिसमें 2 युवाओं को गेहूं का कट्टा चुराने के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है जहां से न्यायालय द्वारा उन्हें पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार

कुलदीप सिहं पुत्र जीवन सिहं निवासी गावं कांशीपुर पांवटा साहिब ने शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया था कि गुरुवार 27 अप्रैल को दिन के समय गेहूँ का भरा कटटा चोरी हो गया।

animal image

समय से पहले गंवा रहे यूवा अपनी जान, सड़क नाली और झाड़ियों से मिल रहे शव…! 

आरोपी की पहचान जसबीर सिहं 30 वर्ष उर्फ जस्सी निवासी गांव ज्वालापुर तहसील पांवटा साहिब व मुकेश 23 वर्ष राम निवासी गांव नारीवाला तहसील पांवटा साहिब के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि इन दोनो ने इससे पहले भी इनके गांव के श्याम लाल के घर से गेहूँ का भरा कटटा चुराया है।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार क धारा 380,34 IPC मुकदमा दर्ज कर लिया है।आज माननीय अदालत पावंटा साहिब मे पेश किया गया जहां से उनको पुलिस हिरासत रिमाण्ड पर भेजा गया। आरोपीगण से मुकदमा हजा मे पूछताछ जारी है।

14 लाख रुपए का सोना लेकर भागने वाले को पुलिस ने कैसे दबोचा…जिला सिरमौर पुलिस ने किया बेहतरीन काम… 

अर्ध-अनाथ बच्चों और बाल गृहों में खेल उत्सव का आयोजन…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *