गुरूद्वारा श्री पाँवटा साहिब में खालसा स्थापना दिवस समारोह 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक…
Ashoka Times 12 April 23

गुरूद्वारा श्री पाँवटा साहिब में हर वर्ष की भांति खालसा स्थापना दिवस का पर्व 12 अप्रैल से 14 अप्रैल तक पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
जानकारी देते हुए प्रबंधक समीति महासचिव सरदार हरप्रीत सिंह रतन और मैनेजर सरदार जगीर सिंह ने बताया कि खालसा स्थापना दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम 12 अप्रैल 2023 दिन बुधवार से शुक्रवार तक दरबार श्री पांवटा साहिब में अखण्ड पाठ साहिब शुरू कर दिया गया है।
इस कार्यक्रम में विशेष रूप से आज यानी बुधवार को अखंड पाठ की शुरुआत हुई जोकि 14 अप्रैल 2023 दिन शुक्रवार भोग श्री अखण्ड पाठ साहिब और निशान साहिब झुलाने की सेवा, तत्पश्चात अमृत संचार प्रातः 11 बजे से आरंभ होगा।

इस मौके पर कथा वाचक भाई बूटा सिंह एवं विद्वान सज्जन, ढाडी जत्था भाई परमजीत सिंह कुराली वाले विषेश तौर पर पंहुच रहे हैं।
गुरुद्वारा श्री पांवटा साहिब में प्रातः 9 बजे से सांय 4 बजे तक खुले दीवान सजेंगे। और गुरू जी के लंगर संगत को बरतेंगे। संगत के लिए गुरु का लंगर का विशेष प्रबंध रहेगा।
भव्य कीर्तन का होगा आयोजन…..
इस पावन पर्व पर रागी सिंह, भाई जगजीत सिंह जी नूर हजूरी रागी दरबार साहिब, श्री अमृतसर साहिब, बीबी रविन्द्र कौर पटियाले वाले प्रातः 10 बजे कीर्तन में भाग लेंगे।
गुरूद्वारा प्रबन्धक कमेटी श्री पांवटा साहिब एवं संगतों के सहयोग से संत बाबा कश्मीर सिंह जी एवं संत बाबा सुखविंदर सिंह जी भूरी वालों की ओर से 14 अप्रैल यानी बैसाखी के दिन पहली मंजिल लैंटर की सेवा की जाएगी।
चेतावनी…7 मई से एचआरटीसी रात्रि सेवाएं होंगी बंद…
शिलाई विधानसभा में आज भी गांव सड़क से वंचित… ग्रामीण पलायन को मजबूर…
महीनों से खुला है सीवरेज का ढक्कन…दो महिलाओं के गिरने की बात आ रही सामने …
4 महीने से नहीं मिली आशाओं को सैलरी…कोरोना वारियर्स का तमगा लौटाने को मजबूर…