Uncategorized

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में निकली है अध्यापकों की भर्ती, करें यहां अप्लाई…

Ashoka Times…21 March 2024/Paonta Sahib

animal image

पावटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में अनुभवी अध्यापकों की जरूरत है जिसके लिए अगले 7 दिनों में इच्छुक योग्य अध्यापक अपना रिज्यूम स्कूल की शाखा में जमा करवा सकते हैं।

मार्च 19, 2024 डायनामिक व्यक्तित्व, योग्य, अनुभवी, कर्मठ, ईमानदार, प्रभावशाली और व्यवहारकुशल अध्यापकों की आवश्यकता है।

1. पी. जी. टी. हिन्दी (Hindi)

animal image

2. पी.जी.टी.हिस्ट्री (History)

3.पी.जी.टी. पोलिटिकल साइंस (Political science)

4. पी.जी.टी. फिजिक्स (Physics)

5. पी.जी.टी. गणित (Mathematics)

इसके अतिरिक्त चतुर्थ वर्ग में माली तथा सफाई कर्मचारी (पुरुष) की आवश्यकता है।इच्छुक Including अपनी सी.वी. रिज्यूम) सात दिनों में स्कूल व्यवसाइड पर डालें या स्वयं आकर मेन ब्रांच शुभखेड़ा ऑफिस में जमा कराएँ। स्वीकृत उम्मीदवार के लिए सैलरी प्रतिबंध नहीं होगा।

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल (सी; से; को-एड, और सी.बी. एस. ई. से मान्यता प्राप्त) पाँवटा साहिब, जिला, सिरमौर (हि.प्र.) पिन-173025

(गुरुजीत सिंह सैनी) डायरेक्टर फोन न०-01704 222638, 7807870049

Badwal Bricks co.& kissan traders Massey Ferguson tractor…. HAPPY HOLI TO ALL OF YOU 

Happy Holi

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *