23 C
New York
Tuesday, August 5, 2025

Buy now

गुरु नानक मिशन के बच्चों का CBSE रिजल्ट पर दबदबा…

Ashoka Times…12 May 23

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के बच्चों का सीबीएसई पर इस बार भी दबदबा देखने को मिला 10वीं और 12वीं में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अच्छे नंबर प्राप्त किए।

बारहवीं कक्षा के रिजल्ट ने मचाई धूम , 90% विद्यार्थी हुए प्रथम श्रेणी में पास…

सीबीएसई द्वारा घोषित 12वीं के परीक्षा परिणाम में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर विद्यालय का परचम सर्वत्र लहराया है ।विद्यालय के विज्ञान संकाय के छात्र सुशांत परमार ने 95.8% अंक प्राप्त कर पहला स्थान प्राप्त किया ।सुप्रीत कौर ने 95.2% अंक लेकर दूसरा तथा प्रभजीत कौर ने 94.8% अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रभनीत कौर ने 94.4 भूमि गर्ग तथा अनीशा शर्मा ने 94.2 ,अनवी मेहता ने 94 ,आर्यन गुप्ता तथा वासुदेव अग्रवाल 93.8 ,दीपाली डंगवाल तथा एक प्रीत सिंह ने 93.4, देवांश ने 93 ,समीक्षा राणा ने 92.4 वृंदा गोयल ने 92 ,आर ना गर्ग ने 91.4 ,मानसी शर्मा और विश्वास ने 91 तानिया सैनी ने 91.8, प्रथम शर्मा ने 90.2 तथा अवनी ठाकुर ने 90% अंक प्राप्त किए।यह उल्लेखनीय है कि विद्यालय के 20 विद्यार्थी 90% से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए हैं ।75 विद्यार्थी 80% से अधिक अंक लेकर तथा 224 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं ।यदि विषयवार अंक देखे जाएं तो यहां भी छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है ।म्यूजिक में 4 छात्रों ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं ।

अंग्रेजी में अधिकतम अंक 99 ,इकोनॉमिक्स , बिजनेस स्टडीज ,केमिस्ट्री , पॉलिटिकल साइंस , कंप्यूटर साइंस , तथा फिजिकल एजुकेशन में 98, हिस्ट्री तथा बायोलॉजी में 97, अकाउंटेंसी ,गणित तथा फिजिक्स में 95 और हिंदी में 93 अंक प्राप्त किए।

दसवीं कक्षाओं के बच्चों का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन…

दसवीं कक्षा का परिणाम रहा 100% ,17 छात्रों ने प्राप्त किए 90% से अधिक अंक ।

सीबीएसई द्वारा घोषित दसवीं के परीक्षा परिणामों में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है ।विद्यालय के छात्र शौर्य शर्मा ने 97 .4 अंक लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। शिवांगी तथा असमी शर्मा ने संयुक्त रूप से 95.8% अंक लेकर दूसरा स्थान तथा राधिका गुप्ता और हरलीन कौर ने संयुक्त रूप से 95.2%अंक लेकर तीसरा स्थान प्राप्त किया। रक्षिता तथा शगुन ने 93.6% ,आरुषि कासव ने92.2, सिमर सैनी तथा नवदीप कौर ने 92 ,कुमार वर्मा तथा अर्पित पवार ने 91.8 ,जसप्रीत कौर ने 91.2 ,आदित्य भारद्वाज 90.8 ,हर्षिता मस्ताना 90.6, हार्दिक गुप्ता 90.2 तथा अचिंत्य परमार ने 90% अंक प्राप्त किए। उल्लेखनीय है कि 84 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए तथा 239 छात्रों ने 60% से अधिक अंक लेकर प्रथम श्रेणी में यह परीक्षा उत्तीर्ण की ।यदि विषयवार अंक देखे जाएं तो पंजाबी तथा एआई में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए गए। सोशल साइंस तथा हिंदी में 99, अंग्रेजी तथा साइंस में 98 तथा मैथ्स में 97 अधिकतम अंक प्राप्त किए गए ।

दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के रिजल्ट्स ने पूरे विद्यालय परिसर में हर्ष की लहर दौड़ा दी है ।परीक्षा परिणाम की सूचना देने के लिए तात्कालिक रूप से एक सभा का आयोजन किया गया और प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला ने छात्रों को इसकी जानकारी दी ।तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा विद्यालय परिसर गूंज उठा ।प्रधानाचार्या गुरविंदर कौर चावला तथा डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी ने उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

10 वीं 12वीं बारहवीं सीबीएसई के परिणाम में द स्कॉलर्स होम ने लहराया परचम…

धनोई पुल के पास बीच सड़क में प्राइवेट बस हुई खराब लगा लंबा जाम…

वितरण समिति व सतर्कता समिति की समीक्षा बैठकें आ

15 मई से यौन, एड्स, टीवी तथा हेपेटाइटिस रोगों की जांच के लिए चलेगा विशेष अभियान-उपायुक्त

गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख..

सीबीएसई के परिणाम में द स्कॉलर्स होम स्कूल के विद्यार्थियों ने लहराया परचम…

लद्दाखी सतरंगी फ्लैग पर क्या लिखा होता है…घमंड, जलन, लालच और गुस्से से दूर रहेंगे

नेशनल हाईवे पर पंजाब के युवक से मिला चिट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय नर्सिंग दिवस पर डॉक्टर और नर्स स्टाफ को किया सम्मानित…

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles