गिरी नदी में अवैध खनन कर रहे दो लोगों पर कार्रवाई…15000 जुर्माना वसूला
Asokatime’s… 20 October

श्री रेणुका जी के अंतर्गत विभाग की टीम गिरी नदी भटरोग के पास दबिश के दौरान अवैध खनन में जुटे दो लोगों पर कार्रवाई करते हुए ₹15000 जुर्माना वसूला है
टीम में शामिल वन रक्षक अजय चौहान, हुक्मी राम, सुरेंद्र शर्मा व वन कर्मी बिशन सिंह ने गिरि नदी में भटरोग के पास दबिश दी।
वन मंडल अधिकारी रेणुकाजी उर्वशी ठाकुर ने पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि विभाग की टीम ने दो व्यक्ति को गिरि नदी में भटरोग के पास अवैध खनन करते पकड़ा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में खनन माफिया को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विभाग की भविष्य में भी कार्रवाई जारी रहेगी।