News

गिरीपार सुखराम चौधरी का जादू बरकरार… मिल रहा भरपूर समर्थन

पंचायत दर पंचायत तेज हो रहा भाजपा का प्रचार….

animal image

Ashoka Times….3 November

चौधरी सुखराम को गिरीपार की पंचायतों में भी भरपूर समर्थन मिल रहा है लोग उनका फूल मालाओं के साथ स्वागत कर रहे हैं और उनके द्वारा किए कामों की प्रशंसा भी कर रहे हैं।

ग्राम लवी-किरोग, कंडेला, अदवाड, किरोग, सेहनाव में चौधरी सुखराम द्वारा कई नुक्कड़ सभाओं के साथ-साथ घरों में जाकर भी लोगों से विकास के मुद्दे पर वोट मांगा गया जहां लोगों ने उनका भरपूर समर्थन किया।

animal image

इस दौरान चौधरी सुखराम ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में प्रदेश सरकार के नेतृत्व के चलते घर-घर तक विकास की बयार हमने बहाई है बिना भेदभाव के हमले काम किया है फिर भी अगर किसी की कोई समस्या रह गई है तो उसका भी समाधान किया जाएगा।

पांवटा साहिब : गुरु नानक मिशन के दो छात्र करेंगे बास्केटबॉल में हिमाचल का प्रतिनिधित्व…. 

उन्होंने कहा कि वह इस बार विकास के नाम पर वोट मांगे जा रहे हैं हालांकि कुछ लोग जात पात को लेकर लोगों में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।

वही मीडिया प्रभारी रोहित चौधरी ने बताया कि
भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी को लोगों का लगातार भरपूर समर्थन मिल रहा है चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी सभी क्षेत्रों में लगातार लोग खुलकर चौधरी सुखराम का समर्थन कर रहे हैं एक बार फिर प्रदेश और पांवटा साहिब में कमल का फूल खिलने वाला है।

उन्होंने बताया कि चौधरी सुखराम के कार्यकाल में हुए कामों से खुश होकर कई परिवारों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर बीजेपी को चुना है।

यहाँ कुछ लोग कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए उन्होंने भाजपा में शामिल हुए सभी लोगों का स्वागत किया
सभी लोगों के उत्साह को देखकर स्पष्ट झलकता है कि भारतीय जनता पार्टी पाँवटा साहिब में एक बार फिर कमल खिलाएगी।

वहीं दूसरी और चौधरी सुखराम के लिए युवा शक्ति भी अपनी पूरी ताकत मैदान में झोंक रही है देखें तस्वीर…

चौधरी सुखराम कर लिए दिन रात काम करते भाजपा कार्यकर्ता….

पूर्व ब्लॉक समिति अध्यक्ष रमेश तोमर साथ मे उपस्थित, दिनेश नेगी, राहुल चौधरी, देवराज चौहान, नेत्र चौहान, प्रधान रीना चौहान , उप प्रधान रघुबीर पुंडीर उपस्थित रहे।

पुलिस कांस्टेबल की जलने से दर्दनाक मौत…घटना से पूरे इलाके में सनसनी 

भाजपा प्रत्याशी बलदेव तोमर ने कांग्रेस को दिया झटका… 20 परिवारों ने थामा भाजपा का दामन 

युकां पूर्व अध्यक्ष राजेश राणा ने छोड़ी कांग्रेस…आम आदमी पार्टी में हुए शामिल…फिर बड़ा झटका 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *