News

गिरिपार में डर के साए में एक परिवार मकान छोड़ने को मजबूर… प्रशासन से गुहार 

पड़ोसी की लापरवाही, परिवार पर भारी… पढ़िए क्या है पूरा मामला….

animal image

Ashoka Times….16 March

गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति के कानूनी सलाहकार रामस्वरूप के मकान को बड़ा खतरा पैदा हो गया है। दरअसल पड़ोसी द्वारा गलत तरीके से की गई खुदाई के कारण उनके मकान को खतरा पैदा हो गया है वह खुद और किराएदार अब किराए पर रहने को मजबूर हो गए हैं।

गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति के कानूनी सलाहकार रामस्वरूप ने आरोप लगाए हैं कि राजगढ़ स्तिथ मकान को एक अन्य व्यक्ति के द्वारा मकान के नीचे की गई खुदाई के कारण खतरा बन चुका है।

animal image

उक्त व्यक्ति के द्वारा अपने मकान के लिए नींव बनाते समय रात को खुदाई की गई जिस कारण उनका मकान गिरने की कगार पर है। रामस्वरूप ने सुबह ज़ब उठ कर देखा कि उनका मकान गिरने वाला है तो आनन फानन में मकान से बाहर निकल गए। खुद और किरायेदार को घर खाली करना पड़ा लेकिन सारा कीमती सामान अभी भी मकान के अंदर ही फंसा है किसी की अब इतनी हिम्मत नहीं कि मकान से सामान बाहर लाया जा सके।

उन्होंने खुदाई करवाने वाले व्यक्ति से पहले भी बहुत बार निवेदन किया कि खुदाई इस प्रकार से करवाए कि उनके मकान को खतरा न बने परन्तु उन्होंने इस पर ध्यान ही नहीं दिया जिस कारण वर्षों की मेहनत से बना इतना बड़ा मकान आज गिरने के कगार पर आ चुका है।

गिरिपार अनुसूचित जाति अधिकार संरक्षण समिति जिला सिरमौर के प्रधान अनिल कुमार मंगेट, महासचिव एडवोकेट सुंदर सिँह, मुख्य संरक्षक रतन कश्यप, मीडिया प्रमुख डॉ नीरज, दीप जमटेटका आदि ने प्रशासन एवं सरकार से आग्रह किया है कि समय रहते मकान को बचाने के भरसक प्रयास किये जाएँ एवं दोषी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएँ।

बद्दी में लगी भयंकर आग आसमान में छाया काला धूंआ… कई दमकल गाड़ियां मौके पर…

सिविल अस्पताल पांवटा में चरमराई सफाई व्यवस्था…कर्मचारी हड़ताल पर 

सीवरेज के गन्दे पानी से दर्जनों परिवार प्रभावित…शिकायतों के बावजूद नहीं हो पा रहा समाधान…

बाइक सवार युवक 7.39 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार… पूछताछ जारी 

TGT कला, नॉन मैडिकल व मैडिकल के कुल 52 पदों की बैचवाइज भर्ती हेतु काउंसलिंग..

24 घंटे CCTV निगरानी में रहेगा सतौन…CRIME और चोरी की घटनाओं पर लगेगी लगाम….

पुलिस ने किया अवैध शराब का जखीरा बरामद… हरियाणा शराब की हो रही थी तस्करी …. आरोपी फरार..

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *