गिरिपार क्षेत्र के 27 वर्षीय यूवक की अमृतसर में मौत…क्षेत्र में शोक की लहर
- Ashoka time’s…1 May 23
सिरमौर जिला के गिरीपार क्षेत्र की गत्ताधार की दूरदराज ग्राम पंचायत सांगना के 27 वर्षीय यूवक की अमृतसर में मौत हो गई। कमल ठाकुर अमृतसर की निजी कंपनी में कार्यरत था

हादसा शनिवार शाम तकरीबन 5:30 बजे पेश आया जब कमल ठाकुर कंपनी से घर की तरफ अपने अन्य साथियों के साथ जा रहा था।तभी रोड क्रॉसिंग करते वक्त अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
घायल अवस्था में कमल को कंपनी के अन्य साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान कमल की मौत हो गई।
27 साल के युवक कमल ठाकुर के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर है। पिता तुलसीराम को जब जवान बेटे के निधन की खबर मिली तो उनकी पैरों तले जमीन खिसक गई। सड़क हादसे ने पिता के बुढ़ापे का सहारा छीन लिया।

उधर, पंचायत प्रधान जगतराम से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि कंपनी के लोगों ने ही युवक के शव को घर तक पहुंचाया है। रविवार को युवक का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। मृतक कमल ठाकुर के चचेरे भाई ने उसे मुखाग्नि दी।
lifestyle जैसा भी हो…आंखों की रोशनी बचाए रखने का ये है मूल मंत्र…
कार दुर्घटनाग्रस्त में 2 लोगों की मौत… मौके पर पहुंची पुलिस
भाजपा पूर्व मेयर के बेटे की गाड़ी से शराब की बोतलें बरामद… मामला दर्ज
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने उठाए “मनीष सिसोदिया” की न्यायिक हिरासत पर सवाल…