गिरिपार की 3 बेटियों ने JRF qualify कर मनवाया प्रतिभा का लोहा
Ashoka time’s…23 feb 25

गिरिपार क्षेत्र के उपमंडल शिलाई के डाहर गांव की निरंजना, पुत्री हीरा सिंह ने History में तथा उपमंडल संगड़ाह के हरिपुरधार के साथ लगते रनवा गांव की नैनिका पुत्री भीम सिंह ठाकुर ने भी समाजशास्त्र विषय में JRF qualify कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। नैनिका के पिता 1 प्रतिष्ठित समाचार पत्र के Reporter हैं। इनके अलावा गिरिपार के कफोटा College से पढ़ी मनीषा ने भी JRF क्वालीफाई करने में सफलता प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रौशन किया। जानकारी के अनुसार गिरिपार के ऐसे 27000 के Students व बेरोजगार हैं, जो Court के Stay के चलते ST आरक्षण का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं।