24.2 C
New York
Saturday, August 16, 2025

Buy now

क्षेत्र की दस सड़क निर्माण पर 81 करोड की राशि हो रही व्यय-विक्रमादित्य सिंह

animal image

लोक निर्माण मंत्री ने बेचड़ का बाग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले का किया समाप्न

animal image

Ashoka Times…16 august 2025

नाहन, 16 अगस्त। लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज रेणुका विधान सभा क्षेत्र के गांव बेचड़ का बाग में श्री कृष्ण जन्माष्टमी मेले के समाप्न अवसर पर उपास्थित जनसमुह को संबोधित करते हुए कहा कि मेले व त्यौहार हमारी प्राचीन समृद्ध संस्कृति के परिचायक है, वर्तमान के भागदौड़ भरे जीवन शैली में मेले और त्योहार हमारी युवा पीढ़ी को अपनी संस्कृति और अपनी मिट्टी से जोड़े रखने में अत्यंत कारगर है।

AQUA

उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रकार के मेलों में होने वाली खेलकूद प्रतियोगिताओं से ग्रामीण क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है और वह नशे से भी दूर रहते है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के साथ-साथ पहाडी एवं दुर्गम इलाकों का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका अदा करती है। विकास मार्ग हमारी सरकार की प्राथमिकता है।

उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह सड़कों के निर्माण के लिए जमीन का दान करें ताकि सड़क निर्माण कार्य अविलंब आरंभ किए जा सके। लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि रेणुका विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 5 सड़क परियोजनाओं पर 59 करोड की राशि व्यय की जा रही है, जिसके तहत ददाहु-बेचड का बाग सड़क के अपग्रेडेशन कार्य पर 18 करोड की राशि तथा जमटा – महीपुर सड़क के अपग्रेडेशन कार्य पर लगभग 6 करोड की राशि व जमटा- बिरला सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य 18 करोड़ की राशी से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग को भी निर्देश दिए गए है कि इन तीनों सड़क का निर्माण कार्य मार्च, 2026 तक पूर्ण कर लिया जाए।

उन्होने कहा कि क्षेत्र के संगड़ाह- पालर सडक के अपग्रेडेशन कार्य पर 11 करोड़ तथा पालर – पीडियाधार सड़क निर्माण पर 6 करोड की राशि व्यय की जा रही है। इन सड़क मार्गो का निर्माण दिसम्बर, 2025 तक पूर्ण कर लिया जाएगा ।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में नाबार्ड के अंतर्गत बन रही भराड़ी – भ्रूण सड़क के निमार्ण पर 6 करोड, नौहराधार – चुडधार वाहन मार्ग निर्माण पर 5 करोड़, चाडना – गुदगधार सड़क के निर्माण पर 6 करोड, रामपुर-पलाऊ सड़क निर्माण पर 3 करोड जबकि गेहल-डीमाईना सड़क निर्माण पर 2 करोड 50 लाख रुपए की राशि व्यय की जा रही है।

लोक निर्माण मंत्री ने विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधायक अजय सोलंकी द्वारा रखी गई मांगो को स्वीकार करते हुए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बेचड का बाग में सांइस लैब के लिए 40 लाख रुपए देने की घोषणा की।

उन्होंने बेचड का बाग में लोक निर्माण विभाग का विश्रामगृह तथा भगाडा-मानरिया तक सड़क निर्माण का भी आश्वासन दिया।

विक्रमादित्य सिंह ने मेला आयोजन समिति को 51 हजार रुपए देने की भी घोषणा की। विधान सभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने अपने संबोधन में लोक निर्माण मंत्री का क्षेत्र में पधारने पर आभार व्यक्त किया। उन्होंने मुख्य अतिथि को क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया तथा क्षेत्र वासियों की ओर से रखी गई मांगो को उनके समक्ष रखा। विधायक नाहन अजय सोलंकी ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी की बधाई देते हुए कहा कि इस क्षेत्र के विकास में पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह तथा हिमाचल निर्माता डाॅ•वाई.एस परमार का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

इससे पहले लोक निर्माण मंत्री ने क्षेत्र वासियों की समस्याओं को सुना और इस अवसर पर पीपल का पौधा भी रोपित किया। प्रधान मेला कमेटी अर्जुन सिंह ठाकुर तथा कांग्रेस जोन अध्यक्ष हरेंद्र शर्मा ने मुख्य अतिथि तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया तथा उन्हें शाल टोपी व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पूर्व विधायक कंवर अजय बहादुर, जिला परिषद सदस्य आनंद परमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा,एसडीएम नाहन राजीव सांख्यान , अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग अरविंद शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तपेंद्र चौहान, मित्र सिंह तोमर, राजेन्द्र ठाकुर ,प्रधान ग्राम पंचायत महीपुर अनिल ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles