28.5 C
New York
Sunday, August 3, 2025

Buy now

क्या काॅल रिकाॅर्डिंग अपराध है…आप करवा सकते हैं मामला दर्ज….पढ़िए क्या है आपका अधिकार…

Is call recording a crime…

Ashoka Times…2 April 23

आज हर व्यक्ति के हाथ में स्मार्ट मोबाइल फोन है चंद सेकंड में ही आप मिलो दूर बैठकर भी एक दूसरे की बात सुन सकते हैं यहां तक तो ठीक है लेकिन इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल अगर आप किसी की बातें रिकॉर्ड करने में करते हैं तो यह एक अपराध की श्रेणी में आता है आज हम आपको बताते हैं कि अगर आप किसी की बिना बताए रिकॉर्डिंग करते हैं तो क्या अधिकार होते हैं आपके पास।

अगर आप किसी व्यक्ति की मोबाइल बातचीत के दौरान रिकॉर्डिंग करते हैं तो यह एक अपराध है भारत में इसे निजता का उल्लंघन माना जाता है और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट 1885 सेक्शन 5 (2) में आपको अधिकार है कि आप ऐसे व्यक्ति पर मामला दर्ज करवा सकते हैं।

क्या कोर्ट में ओडियो रिकॉर्डिंग मान्य है…

Indian Evidence Act, 1872 के तहत हर कॉल रिकॉर्ड को कोर्ट में पेश किया जा सकता है। लेकिन इसकी कुछ शर्ते होती है जिसमें सबसे पहले रिकॉर्डिंग बिल्कुल साफ स्पष्ट होनी चाहिए नंबर दो जिस डिवाइस से रिकॉर्डिंग की गई है यह मामले के लिए प्रासंगिक होना चाहिए। रिकॉर्डिंग स्टोरेज डिवाइस को सील कर दिया जाना चाहिए और हिरासत में रखा जाना चाहिए। रिकॉर्डिंग में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए और

ये भी पढ़ें ….Family vacation tips…ऐसे करें समर वेकेशन की तैयारी… 

ये 7 लक्षण बताएंगे आपको शुगर है या नहीं… 

किन स्थितियों में की जा सकती है रिकॉर्डिंग…

वैसे तो कॉल रिकॉर्डिंग निजता के अधिकार का उल्लंघन है लेकिन कुछ मामलों में केंद्र और राज्य सरकारों को विशेष कॉल रिकॉर्डिंग का अधिकार दिया गया है।

 

किसी अपराध में संलिप्त अपराधी का पता लगाने के लिए अगर उसके आसपास के लोगों के रिकॉर्डिंग की जाती है तो यह अपराध श्रेणी में नहीं आता इसके लिए भी विशेष परमिशन और एक अलग प्रोसीजर से गुजर ना होता है।

इसके अलावा यदि किसी सरकारी विभाग मसलन पुलिस अथवा आयकर विभाग आदि को लगता है कि कानून का उल्लंघन हो रहा है। अथवा उन्हें ऐसा लगता है कि जन सुरक्षा एवं राज्य के हित में किसी की बातचीत को गोपनीय तरीके से रिकाॅर्ड करने की आवश्यकता है तो वे ऐसा कर सकते हैं।

फोटो खींचना और वीडियो बनाना भी निजता का हनन…

आर्टिकल 21 के तहत किसी भी व्यक्ति की फोटो खींचना या वीडियो बनाना उसकी निजता का हनन है बिना परमिशन आप किसी की फोटो या वीडियो नहीं बना सकते ।

हालांकि कुछ मामलों में इसके अपवाद भी रहे हैं ।

अब आ रहे स्मार्ट डिवाइस….

अब जो स्मार्ट मोबाइल फोन आ रहे हैं उनमें आप किसी की रिकॉर्डिंग नहीं कर सकते और अगर आप किसी की रिकॉर्डिंग करते हैं तो बाकायदा एक वॉइस कॉलर सामने वाले को सुनाई देता है जिस पर आपकी वॉइस रिकॉर्डिंग करने की बात कही जाती है यानी आप सामने वाले को बता कर रिकॉर्डिंग करते हैं ।

हरियाणा के बाद पंजाब से शुरू हुई शराब तस्करी…पुलिस एसआईयू टीम ने बरामद की 37 पेटी शराब… 

क्यों दिए डीसी सिरमौर ने मीट की दुकानें बंद करने के निर्देश…आस्था से जुड़ा है मामला… 

क्या आपका बच्चा मन की बात करने से डरता है…बच्चों की मेंटल हेल्थ जानने के लिए ये लेख जरूर पढ़ें … 

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles