News

कोर्ट परिसर में बन रहे अवैध चैंबर्स को लेकर एसडीएम को सौंपी शिकायत…

Ashoka Times….9 December 2024

animal image

पांवटा साहिब के कोर्ट परिसर में अवैध तरीके से बनाए जा रहे चैंबर्स को लेकर एसडीएम पांवटा साहिब को शिकायत सौंपी गई है। जिसमें बिना किसी परमिशन के बनाए जा रहे चैंबर्स को तुरंत हटाने की मांग रखी गई है।

पांवटा साहिब एसडीएम गुंजित चीमा को शिकायत सौंपते हुए निखिल गुप्ता व अन्य ने बताया कि उनके चैंबर भी कोर्ट परिसर में है । बीते दो रोज में अचानक उनकी छत पर एक चैंबर बना दिया गया । उनकी छत पर बनाए गए चैंबर की वजह से उनकी छत को नुकसान पहुंचा है । इतना ही नहीं ऊपर बनाई गई अवैध चैंबर्स के बारे में जब पूछा गया तो किसी तरह के कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए हैं । यानी कोर्ट परिसर में ही अवैध तरीके से चैंबर निर्माण किए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि पूजा सैनी द्वारा ये अवैध निर्माण किया गया है।

उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब को शिकायत शिकायत में कहा की जल्द से जल्द ऐसे सभी चेंबर्स को रिमूव किया जाए जो बिना परमिशन के बनाए गए हैं।

animal image

वही इस बारे म एसडीएम गुंजित चीमा ने बताया कि शिकायत मिली है जिस पर जांच कर तुरंत करवाई करने के निर्देश दिए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *