कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर सड़क हादसे में घायल 11 वर्षीय मासूम ने तोड़ा दम…
Ashoka time’s…18 December 23

कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर सराहां के समीप कार की टक्कर से घायल हुए 11 वर्षीय मासूम ने पीजीआई चंडीगढ़ में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया है। मासूम यहाँ पिछले 5 दिन से जिंदगी और मौत से जूझ रहा था और आखिरकार उसने दम तोड़ दिया।
वही मासूम की मौत के बाद परिजनों पर भी दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और उनका रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, सराहां पुलिस ने पीजीआई चंडीगढ़ में शव को बरामद कर लिया गया है जिसका पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा 13 दिसंबर की सुबह कुमारहट्टी-नाहन मार्ग पर उस वक्त पेश आया जब 11 वर्षीय गौरव पुत्र रमेश दत्त सड़क क्रॉस कर रहा था। इसी दौरान अचानक ही वह कार (HP16A-2069) की चपेट में आ गया और बुरी तरह से जख्मी हो गया।

जिसके बाद उसे उपचार के लिए नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। यहां पर चिकित्सकों ने बच्चे की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर कर दिया लेकिन रविवार शाम बच्चे की मौत हो गयी। डीएसपी मुकेश कुमार ने खबर की पुष्टि की है।
एसएसबी के जवान ने सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली…
तेज रफ्तार बाइक ने मारी वृद्ध महिला को टक्कर…चालक के खिलाफ मामला दर्ज
पांवटा साहिब… ड्रेनेज चेंबर में व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में फैली सनसनी…
देवामानल पंहुची मोदी सरकार की विकसित भारत संकल्प यात्रा..