किसी डॉक्टर से कम नहीं हैं स्मार्टवॉच…आप को स्वस्थ रखने में करती है मदद…
पढ़िए कैसे करती है काम….

Ashoka Times…7 April 23
मोबाइल क्रांति के बाद एक बार फिर स्मार्ट वॉच का दौर शुरू हो गया है जिसने अब मोबाइल को भी पीछे छोड़ दिया है। आज की स्मार्ट वॉच डॉक्टर से कम नहीं हैं जो आपके स्वास्थ्य के साथ-साथ आपका पूरा मोबाइल संचालन भी आसानी से कर रही हैं।
स्मार्ट वॉच आपके फिटनेस कंट्रोल में काफी मददगार साबित हो रही है आपके सांस से लेकर आपके कदम ताल तक कितनी एनर्जी आपने जलाई है पूरा ब्योरा आपको देने में सक्षम है। ये स्मार्टवॉचेस काफी स्मार्ट दिखती है, जिससे इनको पहनने पर आपको काफी स्टाइलिश लुक मिलेगी। ये स्मार्टवॉच ब्लूटूथ कॉलिंग से लेकर म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर से लैस है। वही ये आपकी हेल्थ से जुडी जानकरी भी देती हैं।

ये भी पढ़ें …..
साधू सन्यासी क्यों ओढ़ते हैं भगवा रंग…क्या है केसरिया रंग का वैज्ञानिक आधार….
मिट्टी का घड़ा आपकी सेहत पर कैसे डालता है प्रभाव…पढ़िए किन बीमारियों पर….
आज की स्मार्ट वॉच में मल्टीपल हेल्थ ट्रैकिंग के साथ-साथ आप इसे एक्सरसाइज ट्रक पर भी लगा सकते हैं । स्मार्ट वॉच से आप पूरे दिन में सुबह शाम की सैर के साथ जितनी एनर्जी आपने जलाई है उसका पूरा विवरण आप तक पहुंचाती है
सिर्फ इतना ही नहीं अब आपको अपना स्मार्टफोन बार-बार जेब से निकालने की आवश्यकता नहीं है बल्कि आपकी कलाई में बंधी स्मार्ट वॉच से ही आप इसे कंट्रोल कर सकते हैं।
इनमें आपको दमदार बैटरी भी मिलते है, जिसे एक बार चार्ज करके आप कई दिनों तक इस वॉच को इस्तेमाल कर सकती हैं। वही इन स्मार्ट वॉच में आपको मल्टीपल वॉच फेस और HD डिस्प्ले मिल रहा है।
इस स्मार्टवॉच से आप स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट, SpO2 मॉनिटरिंग, 14 स्पोर्ट्स मोड्स और स्लीप मॉनिटर भी आराम से कर पाएंगी।
साथ ही इसमें आपको 7 दिनों की बैटरी लाइफ भी मिलती है। वही इन Smart Watch का Price भी बजट में आसानी से आ जाती हैं। ऐवरेज Price: Rs 1,800 से लेकर 3000 तक जा सकता है।
अगर आपको हमारी है जानकारी अच्छी लगी है शेयर अवश्य करें।
ई-रिक्शा चालकों ने की बदसलूकी तो करवाया जाएगा परमिट कैंसिल…