काले धन के मामले में फंसीं फार्मा कंपनी… साढ़े 12 लाख रुपए की जगह सेफ में रखे थे 35,
Ashoka Times….7 April 2024..

पांवटा साहिब की गोंदपुर फार्मा कंपनी ब्लैक मनी के चक्कर में फंस्ती दिखाई दे रही है। बता दें कि इस कंपनी द्वारा साढ़े लाख रुपए कैश चोरी का मामला पुलिस थाना पुरूवाला में दर्ज करवाया था जबकि सूत्र बता रहे हैं कि यह मामला 35 से 70 लाख रुपए के चोरी का है।
पांवटा साहिब की गोंदपुर स्थित कंपनी सवालों के घेरे में आ गई है कंपनी द्वारा साढ़े 12 लाख रुपए की चोरी का मामला पुलिस थाना पूरूवाला में दर्ज करवाया गया है जबकि कथित तौर पर ये मामला 35 से 70 लख रुपए चोरी का है अब सवाल यह उठाते हैं।
बता दें कि इस वक्त हिमाचल प्रदेश में लोकसभा के चुनाव होने हैं अक्सर राजनीतिक पार्टियां इस तरह का काला धन चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए कंपनियों का इस्तेमाल करती है क्योंकि इतनी बड़ी-बड़ी कंपनियों में 35-70 लाख रुपए रखना कोई ज्यादा बड़ी बात नहीं है सबसे बड़ी बात यह है कि इतनी बड़ी कंपनियों में यह काला धन सुरक्षित रह जाता है।

लेकिन फार्मा कंपनी में साढ़े 12 लाख रुपए की चोरी के बाद यह पूरा का पूरा रहस्य सामने आ रहा है कथित सूत्र बता रहे हैं कि कंपनी द्वारा अपनी सेफ में लाखों रुपए काला धन के रूप में रखे हुए थे ! आरोपी द्वारा जब यह चोरी की गई तो ब्लैक मनी होने के कारण कंपनी पूरा पैसा पुलिस थाने में नहीं लिखवा पाई। संभवता ये ब्लैक मनी लोकसभा चुनाव में इस्तेमाल होने थे या फिर कंपनी इस काले धन को किसी और तरीके से इस्तेमाल करने वाली थी।
इस पूरे मामले में पूरूवाला पुलिस जांच कर रही है क्योंकि पुलिस को लगातार 12:30 लख रुपए से अधिक की चोरी का अनुमान लग रहा था अगर इस पूरे मामले में पुलिस द्वारा निष्पक्ष जांच की जाती है तो संभवत कथित तौर पर 35 से 70 लख रुपए की चोरी की पूरी कहानी सामने आ सकती थी।
आपको बता दें कि अशोक टाइम्स द्वारा सबसे पहले कंपनी में चोरी हुई कथित ब्लैक मनी को लेकर खबर प्रकाशित की गई थी जिसके बाद कंपनी प्रबंधन द्वारा कई बार कंपनी के फेवर में खबर लगाने की बात भी कही गई लेकिन अशोक टाइम्स द्वारा बिना किसी डर के इस पूरे मामले का खुलासा समय-समय पर किया गया।
माता बालासुंदरी त्रिलोकपुर मेला 9 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024*
246 छात्रों को एमबीए और 51 छात्रों को एमबीए इन टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट को मिली उपाधि…
लिवर डैमेज के हैं यह संकेत…सेहत से ना करें खिलवाड़ पढ़ें और समझे…
मेले में दोगुना किए झूलों के रेट…पर्ची मांगने पर परिजनों और बच्चों से की जा रही बदसलूकी…