Crime/ Accident

कालका-शिमला एनएच पर थार और एचआरटीसी बस की टक्कर, बड़ा हादसा टला….

कालका-शिमला एनएच पर थार और एचआरटीसी बस की टक्कर, बड़ा हादसा टला….

animal image

Ashoka Times….13 October 2024

शनिवार को कालका-शिमला राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया, जब एक थार और एचआरटीसी की बस आपस में भिड़ गईं। सौभाग्य से इस दुर्घटना में किसी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई। घटना तब हुई जब एचआरटीसी बस के चालक ने विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने के लिए अचानक ब्रेक लगाई। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रही थार बस से टकरा गई।

घटना के समय बस में कई यात्री सवार थे, लेकिन चालक की सतर्कता और भाग्य से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय निवासियों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और यातायात को फिर से सामान्य कर दिया। इस दौरान बाइक सवार मौके से भाग निकला।

animal image

इस घटना ने एक बार फिर से सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की जरूरत को उजागर किया है। गलत दिशा में वाहन चलाने जैसी लापरवाही न केवल चालक के लिए बल्कि अन्य लोगों के लिए भी खतरनाक साबित हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *