Ashoka Times…16 September 23 Himachal Pradesh
पुलिस रिमांड पर भेजा गया चोरी का आरोपी जेल से फरार हो गया। पुलिस आरोपी को खाना खिलाने के बाद वापस हवालात ले जा रही थी, तभी आरोपी ने कांस्टेबल को धक्का दिया और वहां से भाग गया।
जानकारी के अनुसार आरोपी हैप्पी उर्फ अनिकेत (20) गांव संदौली डाकघर माकड़ी मारकंड तहसील सदर जिला बिलासपुर को चोरी के आरोप में बरमाणा थाना में पुलिस रिमांड पर भेजा गया था।
रात के समय पुलिस ने उसे खाना खाने के लिए हवालात से बाहर निकाला। मेस में खाना खिलाने के बाद जब इसे हवालात में बंद करने के लिए ले जा रहे थे तभी दरवाजे के बाहर आरोपी ने पुलिस कांस्टेबल को जोर का धक्का दिया। कांस्टेबल नीचे गिरा और एकदम से उठा और आरोपी को पकड़ने के लिए शोर मचाया।
पार्षद से बरामद किए नशीले कैप्सूल और अवैध शराब का जखीरा…
अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता में वॉलीबॉल का खिताब ददाहू के नाम
पिता पर अपनी ही बेटी की हत्या के आरोप…तनाव के बीच पुलिस बल तैनात
Traffic Magistrate ने ददाहू मे 2 घंटे मे काटे 35 वाहनों के चालान…30000 ₹ जुर्माना वसूला
राज्यपाल, हिमाचल प्रदेश ने दी श्री रेणुका बोर्ड, जिला सिरमौर, के गठन को स्वीकृत