News

कांग्रेस में जो पढ़ता है वह लिखता नहीं और जो लिखता है वह पढ़ता…जेपी नड्डा

जनता को नहीं रहा कांग्रेस पार्टी पर विश्वास….

animal image

Ashoka time’s….9 November

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा स्वयं प्रदेश में रहकर ही कमान संभाले हुए हैं।वहीं उन्होंने कई विशेष मुद्दों पर खुलकर जवाब दिए है।

उन्होंने कहा जो विश्वास हिमाचल की जनता को भाजपा से है।वह विश्वास उन्हें अब कांग्रेस पार्टी पर नहीं रहा कांग्रेस जो भी बोलती है जनता उसे गंभीरता से नहीं लेती है।

animal image

उन्होंने बताया कि कांग्रेस में जो पढ़ता है वह लिखता नहीं और जो लिखता है वह पढ़ता नहीं घोषणा पत्र के भी ना नेताओं और ना जनता से चर्चा की गई है आजाद भारत में अभी तक का कोई ऐसा वकाया नहीं है कि नौकरी देने का कैबिनेट नोट तैयार हुआ है नौकरी के अवसर पर कैबिनेट नोट बनता है जैसे ब्लॉक ड्रग पार्क भाजपा की डबल इंजन सरकार की कोशिशों को से संस्कृत हुआ है इससे लाखों रोजगार के अवसर पैदा होंगे ऐसा 5 साल में हुआ है ओपीएस को भी लेकर कांग्रेस झूठ बोल रही है।

भाजपा के डबल इंजन सरकार के कामों को देख कर अब हिमाचल हर 5 साल में सरकार बदलने का रिवाज ही बदलने जा रहा है या फिर भाजपा की सरकार बनाकर इतिहास रचने को लोग आतुर हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *