कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए मतदान की प्रक्रिया शुरू… यशपाल तनैक और शशि शर्मा को पोलिंग एजेंट
Asokatime’s…17 October

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बता दे कि मतदान प्रक्रिया सुबह 10:00 से शाम 4:00 बजे तक चलेगी। वही पॉलिथीन बूथ शिमला स्थित पार्टी मुख्यालय राजीव भवन में मनाया गया है
कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने सुबह पहला वोट डाला। उनके बाद लाहुल स्पीति से पूर्व विधायक रवि ठाकुर ने वह सुंदर ठाकुर ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए शिमला में मतदान किया।
हिमाचल के 90 पीसीसी डेलीगेट व विधायक चुनाव में मतदान करेंगे। पार्टी ने चुनावों के लिए सारी तैयारियां पूरी कर दी है।

पार्टी मुख्यालय में चुनावी सामग्री पहुंच गई है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए होने वाला मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष होगा। चुनाव के लिए यशपाल तनैक और शशि शर्मा को पोलिंग एजेंट बनाया गया है।
सभी डेलीगेट्स को दूरभाष के माध्यम से होने वाले चुनाव में मतदान करने से संबंधित सारी सूचनाएं उपलब्ध करा दी गई है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने सभी डेलीगेट को पहचान पत्र भी जारी कर दिए हैं।
बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए दो उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर चुनाव मैदान में हैं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली कांग्रेस कमेटी से डेलीगेट्स अलका लांबा भी राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए शिमला में ही मतदान करेगी।