Crime/ AccidentDrinksEntertainmentFashionFEATUREDFemaleFoodGadgetsGeneralLatestPolitics

करीब 800 नशीली दवाइयां के साथ तीन गिरफ्तार… पूछताछ जारी 

Ashoka time’s…27 March 25 

animal image

पुलिस टीम ने सोलन में तीन युवकों को करीब 800 नशीली दवाइयां के साथ गिरफ्तार किया।

युवकों की पहचान….

विशाल सिंह (21) पुत्र लाल सिंह निवासी गांव राम नगर, तहसील डाकपत्थर, जिला नैनीताल, उत्तराखंड, वर्तमान में वार्ड नंबर 03 बाईपास कथेड़, सोलन के रूप में हुई है। अमन कुमार (20) पुत्र मन बहादुर, जो मूल रूप से नेपाल का निवासी है और वर्तमान में अपैक्स अस्पताल के समीप कोटलानाला, सोलन में रह रहा है। सोनू (19) पुत्र अजय, निवासी वार्ड नंबर 03, कथेड, तहसील व जिला सोलन है।

animal image

बता दें कि घटना रात करीब 9:25 बजे की बताई जा रही है।पुलिस टीम दोहरी दीवार के पास नाकाबंदी पर थी। इसी दौरान रबौण की ओर से तीन युवक आते दिखाई दिए, जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। तुरंत तीनों को पड़कर गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने तीनों से 800 नशीली दवाइयां बरामद की, जिसके संबंध में आरोपी कोई भी वैध लाइसेंस या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। पकड़ी गई दवाइयां Drug & Cosmetic Act के तहत प्रतिबंधित हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *