करवा चौथ…महिलाओं ने रखा पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत…
Ashoka Times….21 October 2024

पांवटा साहिब में करवा चौथ के मौके पर महिलाओं ने विश्वकर्मा मंदिर में व्रत पूजन किया। इस दौरान मंदिर में करवा चौथ कथा का भी आयोजन किया गया।
इस बारे में जानकारी देते हुए डिंपल कौर, मंजू धीमान, कोमल, अनिता सैनी, रितु शर्मा आदि ने बताया कि करवा चौथ के मौके पर विश्वकर्मा मंदिर में कथा का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। आस्था और प्रेम का यह व्रत अपने आप में महिलाओं को एक अलग परिचय प्रदान करता है। किस तरह हर वर्ष महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए बिना अन्न जल के इस व्रत को रखती हैं और रात को चंद और अपने पति का मुख देखकर ही व्रत को तोड़ती है।