News

करवा चौथ के उपलक्ष में एकेएम स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन…

बच्चों ने बढ़ चढ़कर लिया हिस्सा…

animal image

Asokatime’s….11 October

श्री रेणुका जी क्षेत्र ददाहू के एकेएम सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल में करवा चौथ के उपलक्ष में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

animal image

इस प्रतियोगिता में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। वहीं प्रतियोगिता को तीन समूह में करवाया गया कनिष्क वर्ग, मध्यम वर्ग और वरिष्ठ वर्ग।

कनिष्क वर्ग में प्रथम प्रगति द्वितीय अनन्य तृतीय लवली और सरगुन रहे। वहीं मध्यम वर्ग में रीद्धि और हर्षिका प्रथम रहे अक्षिता और अरूषी द्वितीया वही तृतीय स्थान पर भावना आई।वरिष्ट वर्ग में कल्पना प्रथम मुक्ति द्वितीय व तृतीय स्थान पर प्रगति और शुभम रहे।

वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय में इस प्रकार की गतिविधियां होती रहती है जिससे कि बच्चों का सर्वागीणता विकास होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *