कफोटा उप-मंडल के पांच पटवार सर्कलों के स्कूल भी रहेंगे बंद
Ashoka time’s…28 May 24

नाहन-28 मई-एस.डी.एम. कफोटा राजेश वर्मा ने एक आदेश जारी कर कफोटा उप मंडल के तहत पड़ने वाले पांच पटवार सर्कलों के स्कूलों और आंगनवाड़ी केन्द्रों को 29 मई से 31 मई 2024 तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
एस.डी.एम. द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि कफोटा उप मंडल के तहत पटवार सर्कल भजौण, सतौन, जामना, शारली-मानपुर और पटवार सर्कल बड़वास के समस्त पब्लिक और प्राईवेट स्कूलों, प्ले स्कूल और आंगनवाड़ी केन्द्रों को 29 मई से 31 मई तक बंद रखने के आदेश दिए हैं।
एसडीएम द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि उप निदेशक उच्च एवं प्रारम्भिक शिक्षा इन आदेशों की अनुपालना सुनिश्चित बनायेंगे।

*हीट वेव और प्रचंड गर्मी को देखते हुए 29 मई से 31 मई तक बंद रहेंगे नाहन क्षेत्र के ग्रामीण स्कूल*
अगले तीन दिनों तक बंद रहेंगे सभी स्कूल….SDM गुंजीत चीमा ने दी जानकारी
निजी स्कूल बस और ट्राले की टक्कर..20 से अधिक विद्यार्थी घायल
पांवटा साहिब में एलईडी वैन के माध्यम से मतदाताओं को किया जाएगा जागरूक- गुंजीत चीमा