कपिल मोहन को बनाया डीपीई संघ का उपाध्यक्ष….
Ashoka Times…21 अप्रैल 23

हिमाचल प्रदेश स्कूल डीपीई संघ ने वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रजाना के कपिल मोहन को डीपीई संघ का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
बता दें कि बलदेव ठाकुर प्रदेश उपाध्यक्ष डीपीई संघ जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सनौरा जिला सिरमौर से सेवानिवृत्त हुए हैं। उनके सेवानिवृत्त होने पर यह उपाध्यक्ष का पद खाली पद पर अब संघ ने कपिल मोहन को पद की जिम्मेदारी दी हैं
वहीं, दिनेश शर्मा जिला सिरमौर डीपीई संघ अध्यक्ष, मधु पुंडीर इंचार्ज अंडर-19 संगड़ाह जोन, कुलदीप सिंह, एसएमसी प्रधान भाग सिंह, मीन सिंह डीपीई आदि ने कपिल मोहन को उपाध्यक्ष बनने पर बधाई दी है।

इस नियुक्ति के लिए कपिल मोहन ने डीपीई संघ प्रदेश अध्यक्ष मोहन नागटा जिला प्रधान दिनेश शर्मा व उनकी समस्त कार्यकारिणी का सिरमौर के सभी डीपीई साथियों का आभार प्रकट किया है।
धार्मिक नगरी श्री रेणुका जी में सड़कों पर घूम रहे टैग लगे बेसहारा गौवंश ….
उद्योग मंत्री 22 व 23 अप्रैल को शिलाई विस क्षेत्र के प्रवास पर होंगें
सरकारी सस्ते डिपू पर संरसों तेल महंगा बाजार में सस्ता… अब सरकार ने तोड़ी चुप्पी