
Ashoka Times….

कचरे के ढेर में मिले नवजात (Newborn) मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस इस मामले में उस कलयुगी दंपति को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है। जिसने इस नवजात को कचरे के ढेर में फेंका था।

यह दंपति बिहार के रहने वाले हैं। पुलिस ने 48 घंटों के भीतर ही इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए बिल्लावाली में रहने वाले बिहार के दंपती को पकड़ा है। इन्होंने ही बच्ची को कचरे के ढेर में फेंक दिया था. जो कि मृत अवस्था में पुलिस को मिली थी। पुलिस ने बाइपास में मृत नवजात बच्ची के मिलने के बाद तुरंत जांच शुरू की थी।
क्या था मामला…
30 नवंबर को बद्दी में महिला ने बच्ची को जन्म दिया था, लेकिन बच्ची की मूवमेंट ना होने के चलते अस्पताल द्वारा पीजीआई रेफर किया था। पीजीआई (PGI) में उपचार के दौरान बच्ची को 9 बजकर 12 मिनट पर मृत घोषित कर दिया था। इस दौरान बीते गुरुवार को जब दंपती वापस बस स्टैंड पहुंचे तो घर जाते समय बच्ची को दबाने की बजाय कचरे के ढेर पर फेंककर चले गए। अब यह समझ से परे है कि यह परिवार मजबूरी में यह काम कर गया है या इसे कलयुग दंपत्ति का टैग दिया जाए।
नगर परिषद की दुकानों में चल रहा था अवैध धंधा…पुलिस ने किया गिरफ्तार
‘द स्कॉलर्स होम’ के गुरमनप्रीत और हितिन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित…
वन विभाग की खेल प्रतियोगिता में पांवटा की वनरक्षक मनीषा ने लहराया परचम, जीते 6 मेडल