ओप्रेशन सिंदूर…सांसद अनुराग ठाकुर के साथ युवा मोर्चा ने निकाली बाइक रैली…
Ashoka Times….23 may 2025
ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर सांसद अनुराग ठाकुर और भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी ने बाइक रैली का आयोजन किया।
इस दौरान अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा ” कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवादियों ने बेक़सूर नागरिकों की निर्मम हत्या कर भारत को चुनौती दी मगर ऑपरेशन सिंदूर से भारत ने एक बार फिर दिखा दिया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना भारत विरोधी गतिविधियों का मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।
ऑपरेशन सिंदूर हमारे नेतृत्व, भारत व भारतीय सेना की सफलता का प्रत्यक्ष प्रमाण है। भारतीय जनता पार्टी देश भर में तिरंगा यात्रा के माध्यम से भारतीय सेना के शौर्य व मोदी जी के नेतृत्व में देश की सफलता का अभिनंदन करने का कार्यक्रम चला रही है जिसमें जनता बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। हमारे लिए तिरंगा सिर्फ़ चंद गज का कपड़ा नहीं, 140 करोड़ भारतीयों को एक सूत्र में पिरोने वाला राष्ट्रीय गौरव है मगर वहीं आज दुनिया के सामने पाकिस्तान बेनक़ाब हुआ है कि वहाँ सरकार व सेना दोनों ही आतंकीयों की जन्मदाता और पनाहगार है। ऑपरेशन सिंदूर में आतंकीयों की मौत के बाद उनके जनाज़े में मातम मनाने व कंधा देने के लिए सेना के वरिष्ठ अधिकारी पहुँचे थे”
अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा ” मैं यहाँ देवभूमि हिमाचल से कहता हूँ कि पाकिस्तान वालों कान खोल कर सुन लो, अगली बार भारत पर आतंकी हमला करने की जुर्रत की तो पाकिस्तान में ना कोई जनाजा उठाने वाला मिलेगा ना उन जनाजों पर रोने वाला मिलेगा।
भारतीय सेना किसी भी समय उकसावे भरी हरकत के जवाब में पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। मोदी जी ने साफ़ किया है कि आतंक और जवाब में पाकिस्तान में घुसकर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है। मोदी जी ने साफ़ किया है कि आतंक और बातचीत एक साथ नहीं चल सकते और 140 करोड़ भारतीय सशस्त्र बलों के समर्थन में खड़े हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सही कहा कि यह नया भारत है जो अपने सैनिकों के पराक्रम से न केवल दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देता है बल्कि उनको घुटनों पर लाने की कुव्वत भी रखता है। मोदी जी ने इस ऑपरेशन का अग्रिम पंक्ति में नेतृत्व किया व सुनिश्चित किया कि ऑपरेशन प्रभावी व निर्णायक हो साथ ही सिंधु जल संधि से लेकर सैन्य कार्यवाई सही तरीक़े से अंजाम तक पहुँचे। मोदी जी के नेतृत्व में भारत ने यह सुनिश्चित किया कि सिर्फ़ आतंकीयों का ही विनाश हो, आम जनता प्रभावित ना हो। श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा ” दुनिया ने पाकिस्तान व उसके आकाओं के बेशर्मी भरे उस चेहरे को भी देखा, जिसमें आतंकियों के जनाजे में वहां के नेता व सैन्य अधिकारी भी शामिल हुए। यह चीजें दिखाती हैं कि पाकिस्तान विफल राष्ट्र है और 70-75 वर्षों में उसने केवल आतंकवाद के बीज बोए हैं। पाकिस्तान ने अपनी विफलता की कहानी ही दुनिया को बताई है। खोखला हो चुका पाकिस्तान आज जिस प्रकार का दुस्साहस कर रहा है, ऑपरेशन सिंदूर उसका जवाब था। आने वाले समय में यह तय है कि भारत की तरफ जो भी अंगुली उठाएगा और बहन-बेटियों के सम्मान के विरुद्ध सुरक्षा में सेंध लगाने का कार्य करेगा, भारत घर में घुस कर उन्हें नेस्तनाबूद करने का काम करेगा। सिंदूर सिर्फ श्रृंगार का नहीं, बल्कि शौर्य व विजय का भी प्रमाण है।
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष राजीव बिंदल, पूर्व मंत्री और विधायक चौधरी सुखराम, युवा मोर्चा से पवन चौधरी, चरणजीत चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।