Himachal Pradesh

ऐतिहासिक उपलब्धि: देश के 10 शीर्ष स्कूलों में शामिल हुआ द रोज ऑर्किड स्कूल…

Ashoka Times….21 October 2024

animal image

हिमाचल प्रदेश: गुरुग्राम में आयोजित *”इंडिया स्कूल रैंकिंग अवार्ड 2024-2  समारोह में एजुकेशन वर्ल्ड ग्रैंड ज्यूरी ने 2024-25 के लिए भारत के सर्वश्रेष्ठ स्कूलों की रैंकिंग जारी की, जिसमें द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने उच्च खुशी सूचकांक स्कूल (High Happiness quotient school) श्रेणी में देशभर के शीर्ष-10 स्कूलों में स्थान बनाकर पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया।

द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल ने राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नंबर 5 और हिमाचल प्रदेश में नंबर 1 स्कूल का खिताब हासिल किया है। इसके अलावा, इसी वर्ष अप्रैल में इंडियन स्कूल अवार्ड्स में भी द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल को “बेस्ट अपकमिंग स्कूल ऑफ द ईयर -2023-24” अवार्ड से नवाजा गया है। इस तरह एक ही सत्र में दो राष्ट्रीय स्तर के अवार्ड प्राप्त करने वाला क्षेत्र का प्रथम स्कूल बन गया है

स्कूल की प्रधानाचार्या ममता सैनी ने कहा, “यह अवार्ड हमारे स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र न केवल शैक्षिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि वे मानसिक और भावनात्मक रूप से भी स्वस्थ हैं।”

animal image

स्कूल के निदेशक ललित शर्मा ने प्रिंसिपल ममता सैनी और टीम को बधाई देते हुए कहा, “यह अवार्ड हमारी शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों के समग्र विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।”

स्कूल की अकादमिक निदेशक अन्जू अरोड़ा ने कहा, “हमारी नयी शिक्षण पद्धतियों और समर्पित फैकल्टी ने हमें इस उपलब्धि तक पहुँचाया है।”

यह अवार्ड द रोज ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल की शिक्षा में उत्कृष्टता की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है, जो विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है। स्कूल के छात्रों, शिक्षकों, और अभिभावकों ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।स्कूल की प्रधानाचार्या ममता सैनी ने कहा, “यह अवार्ड हमारे स्कूल की शिक्षा की गुणवत्ता और विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र न केवल शैक्षिक रूप से मजबूत हैं, बल्कि वे मानसिक और भावनात्मक रूप से भी स्वस्थ हैं।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *