News

ए. के. एम. स्कूल में वाल्मिकी जयंती पर दंगल का किया आयोजन…

विजयी रहे प्रतिभागियों प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने किया सम्मानित…

animal image

Ashoka time’s…27 October 23

ददाहू, सिरमौर : ददाहू के ए. के. एम. वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में वाल्मिकी जयंती के उपलक्ष्य में दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। 

दंगल में लड़कों के अलावा लड़कियों ने भी रुचि लेते हुए भाग लिया। दंगल में विजयी रहे प्रतिभागियों के नामों में लड़कें के वर्ग में हर्षित (23 किग्रा. वर्ग) वैभव (26 किग्रा.. वर्ग) सुजल ( 30 किग्रा. वर्ग) आशिष (40 किग्रा. वर्ग) विश्व (46 किग्रा. वर्ग) राहुल (43 किग्रा. वर्ग) लड़कियों के वर्ग में आरती (25 किग्रा. वर्ग), सरगुन कमल (20 किग्रा. वर्ग) दंगल में विजेता रहने वाले सभी प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

animal image

उन्होंने कहा कि विद्यालय में इसी प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाती हैं, जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं। विद्यालय प्रबंधन बच्चों को पढ़ाई के अतिरिक्त समय भी देता है और उन्हें सभी प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करता है। इस आयोजन से बच्चों में खेल भावना और प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास हुआ।

बढ़ते डेंगु मरीजों की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने की विशेष बैठक

अग्निीवीर योजना के तहत भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड जारी-कर्नल पुष्पिंदर कौर

यमुना शरद महोत्सव पहली संध्या पर कलाकारों ने जमाया रंग…

उद्योग मंत्री 28 अक्तुबर को यमुना शरद महोत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि करेंगे शिरकत…

नाहन विधानसभा क्षेत्र की निर्वाचक नामावली निरीक्षण के लिए उपलब्ध-रजनेश कुमार

धौलाकुंआ,पावंटा की मंडियों में अब तक कुल 3255 मीट्रिक टन धान का हुआ क्रय-राजेश्वर गोयल

यमुना शरद महोत्सव में ये रहे अव्वल….

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *