ए.के.एम स्कूल के विद्यार्थियों ने बैडमिंटन कबड्डी समूह गान में दिया बेहतरीन प्रदर्शन…
Asokatime’s… 3September

श्री रेणुका (ददाहू) के ए.के.एम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल आज अंडर 14 के टूर्नामेंट के दौरान बैडमिंटन कबड्डी समूह गान सभी में बेहतरीन प्रदर्शन किया।
एकेएम स्कूल के boys एंड girl’s डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट खेड़कर अपने विद्यालय कर विद्यालय पहुंचे जहा विद्यालय के प्रधानाचार्य सहित सभी स्टाफ सदस्यों ने उनका भव्य स्वागत किया।
वहीं विद्यालय में उन्हें merit certificate वितरित किए गए जिसमें G. S. S. S shivpur में रिद्धि और अवंतिका ने बैडमिंटन में अच्छा प्रदर्शन किया।और G. S. S. S Tirlokpur में वृषभ समृद्ध और विनायक ने चेस्ट और कबड्डी में अच्छा प्रदर्शन किया और सुमित विनायक युवराज शर्मा ने वॉलीबॉल में खूब वाहवाही लूटी।

G. S. S. S सराहा में विनायक ने भाषण प्रतियोगिता में और लड़कों ने समूह गान में खूब तालियां बटोरी। इन्हीं के साथ 18 लड़कियों द्वारा लोक नृत्य प्रस्तुत करने के सबका मन मोह लिया
वही ए. के एम स्कूल के प्रधानाचार्य सुरेंद्र ठाकुर ने कहां की सबसे जरूरी है कि बच्चे खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी भाग ले क्योंकि खेलकूद प्रतियोगिताओं से बच्चों का न केवल मानसिक विकास होता है बल्कि शारीरिक तौर पर भी वह मजबूत बनते हैं वही बच्चों को खेल को खेल भावना के साथ खेलना चाहिए हार और जीत को मन पर नहीं लेना चाहिए।
उन्होंने कहा बच्चों की इस उपलब्धि का पूरा श्रेय विद्यालय के सभी प्राध्यापक अध्यापिका और बच्चों तथा उनके अभिभावकों को दिया और सभी अध्यापकों और अभिभावकों का धन्यवाद किया और बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।