एसपी की हाई अथॉरिटी से जांच करवाने की मांग…
एसपी की मुख्यमंत्री से शिकायत…लापता पुलिसकर्मी की पत्नी आई सामने…

Ashoka Times….13 June 2024
लापता पुलिसकर्मी को लेकर उनकी धर्मपत्नी अनिता सैनी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को शिकायत करते हुए लिखा है कि एसपी सिरमौर द्वारा उनके पति को प्रताड़ित किया गया है जिसके कारण वह लापता है इस पूरे मामले की हाई अथॉरिटी से जांच करवाई जाए।
आरोप सामने आए हैं कि हिमाचल प्रदेश जिला सिरमौर के एसपी रमन कुमार मीणा पर अपने ही पुलिस कर्मी को एक मामले में प्रताड़ित किया गया मारपीट के साधारण मामले में धारा 307 लगाने के लिए भी दबाव बनाया गया और जब इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर जसवीर सैनी ने गलत धाराएं लगाने से मना कर दिया तो उन्हें 11 जून को अपने ऑफिस में बुलाकर न केवल उनके साथ बदसलूकी की गई बल्कि अपनी भाषा में एसपी सिरमौर द्वारा प्रताड़ित भी किया गया।

इस पूरे मामले को लेकर लापता पुलिसकर्मी जसवीर सैनी की पत्नी अनीता सैनी ने मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखित में शिकायत दी है और हाई अथॉरिटी जांच की मांग करते हुए लिखा है कि सपा सिरमौर उनके पति को प्रताड़ित करते थे और इस पूरे मामले कीजांच हाई अथॉरिटी से करवाई जाए उन्होंने शेख जाहिर करते हुए लिखा है कि एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा अगर अपने पद पर बने रहते हैं तो इस पूरी जांच को प्रभावित कर सकते हैं इसलिए उन्हें तुरंत जिला सिरमौर से हटाया जाए ताकि उनके पति की और एसपी सिरमौरकी निष्पक्ष जांच सामने आ पाए
उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि एसपी सिरमौर जो की एक उच्च अधिकारी है उनके पति जसवीर सैनी जो की हेड कांस्टेबल काला आम में तैनात थे और पिछले तीन दिनों से लापता है इस मामले की जांच हाई अथॉरिटी से करवाई जाए क्योंकि उच्च अधिकारी सिरमौर इस पूरे मामले को लेकर उनके पति पर ही गाज गिरने पर तुले हुए हैं ऐसे में प्रदेश के मुख्यमंत्री का यह कर्तव्य बनता है कि वह छोटे पद पर तैनात पुलिस कर्मियों की भी सुध ले ताकि उनके परिवार भी तनाव से मुक्त रह पाए।
बता दे की काला आम में एक मारपीट का मामला सामने आया था इस पूरे मामले में जसवीर सिंह जो की इन्वेस्टिगेशन ऑफीसर थे उन पर एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा द्वारा गलत धाराएं लगाने के लिए दबाव बनाया गया था। जिसके चलते दबाव में आकर पुलिसकर्मी तस्वीर सैनी ने एक वीडियो भी वायरल किया था और उस वीडियो में हेड कांस्टेबल जसवीर सिंह का दर्द आंखों से साफ झलक कर सामने आया था कि किस तरह एक उच्च अधिकारी द्वारा उन्हें बेइज्जत किया गया और गलत धाराएं लगाने के लिए दबाव बनाया।
बता दे के एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा गलत मामले दर्ज करवाने में भी अपने की अधीनस्थ कर्मचारियों का खुलकर साथ दे चुके हैं ऐसे में एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा का मुख्यमंत्री द्वारा तुरंत तबादला कर इस पूरे मामले की जांच हाई अथॉरिटी से करवानी चाहिए।
वहीं एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा के कार्यालय से इस पूरे मामले को लेकर एक प्रेस विज्ञप्ति भी सामने आई है जिसमें पुलिसकर्मी के सभी आरोपी को खारिज किया गया है।
लापरवाही टिटनेस की जगह बच्चे को लगा दिया डॉग बाइट इंजेक्शन….