एसएचओ समेत पुलिस के तीन जवान मिले नशे में धुत…
एसपी ने मौके पर करवाया मेडिकल….

Ashoka time’s…26 April 23
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सुक्खू के गृह विधानसभा क्षेत्र में एसएचओ नादौन समेत पुलिस के तीन जवान सस्पेंड कर दिए गए हैं।
एसपी ऑफिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात को एसपी डॉ. आकृति शर्मा नादौन पुलिस थाना के औचक निरीक्षण पर पहुंची।

इस दौरान नादौन के एसएचओ योगराज चंदेल समेत एएसआई बेसरी राम और हेड कांस्टेबल सतिंद्र कुमार नशे में धुत्त पाए गए।एसपी ने मौके पर ही पुलिसकर्मियों का मेडिकल करवाया।
जिसके बाद तुरंत प्रभाव से उन्हें सस्पेंड कर दिया। सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों में नादौन एसएचओ भी शामिल हैं।
एसपी डॉ. आकृति शर्मा ने बताया कि जल्द ही नादौन पुलिस थाना में नए एसएचओ की तैनाती की जाएगी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन…
टैंक में गिरने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत… जांच में जुटी पुलिस
विभागों की लापरवाही का खामियाजा भुगतेंगे 48 पंचायतों के लोग… दुगना रास्ता करना होगा तय
सिरमौर जिला में पंचायत उपचुनाव के लिए अति संवेदनशील मतदान केन्द्र घोषित -आर.के. गौतम
डॉक्टर पीयूष होंगे जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष…