28.9 C
New York
Friday, August 15, 2025

Buy now

एशियन स्कूल में गुंजे देश प्रेम के गीत…देश की तरक्की में युवाओं का योगदान सबसे अहम…जगदीश तोमर

animal image

Ashoka Times…15 august 2025

animal image

पांवटा साहिब — आज़ादी के 79वें पर्व पर द एशियन स्कूल पांवटा साहिब देशभक्ति के रंग में सराबोर हो उठा। तिरंगे की शान और देशप्रेम की भावना से ओतप्रोत इस आयोजन में स्कूल के चेयरमैन जगदीश तोमर एवं डायरेक्टर सतीश तोमर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वहीं विद्यालय का समस्त स्टाफ, अभिभावकगण और छात्र-छात्राएं इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने।

कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और जयकारों से गूंज उठा। अपने प्रेरणादायी संबोधन में मुख्य अतिथि श्री जगदीश तोमर जी ने विद्यार्थियों से देश के प्रति ईमानदार, अनुशासित और जिम्मेदार नागरिक बनने का आह्वान किया। उन्होंने कहा, “देश की तरक्की में युवाओं का योगदान सबसे अहम है, और यह तभी संभव है जब हम सभी देश के लिए निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य करें।”

AQUA

इस अवसर पर छात्रों ने देशभक्ति गीत और कविताएं प्रस्तुत किए, जिससे माहौल और भी रोमांचक हो गया। रंग-बिरंगे झंडों और सजावट से सजा विद्यालय परिसर एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत कर रहा था।

बता दें कि जगदीश तोमर एक युवा उद्यमी है प्रदेश लेवल तक उन्हें सम्मानित किया जा चुका है । इस वक्त देश के टॉप स्कूलों में से एक एशियन पब्लिक स्कूल के एमडी हैं, वह ऐसी शिक्षा के पक्ष में रहे हैं जो बेहतर समाज और सुरक्षित देश बनाने में अहम रहे।

कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ यह यादगार दिन सम्पन्न हुआ। पूरे आयोजन ने उपस्थित जनसमूह में नई ऊर्जा और देशप्रेम की भावना का संचार किया।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles