News

एम्बूलैंस में ही करवानी पड़ी महिला की सफल डिलीवरी… परिवार ने किया ईएमटी का आभार व्यक्त

Ashoka Times…3 July 23 sirmour

animal image

हरिपुर धार क्षेत्र में अचानक एक महिला को तेज़ प्रसव पीड़ा होने लगी एंबुलेंस को काॅल की गई। स्वास्थ्य कर्मियों ने जब जांच की तो सामने आया कि डिलीवरी फौरन करवानी पड़ेगी हॉस्पिटल जाने का समय नहीं था ऐसे में उन्होंने तुरंत निर्णय लेते हुए महिला की एंबुलेंस में ही डिलीवरी करवाई।

सोमवार को मेडस्वान फाऊंडेशन के अंतर्गत चल रही सी एच सी हरिपुरधार की एम्बुलेंस में कल्पना पत्नी कपिल गांव सैल 08:36 am पर एम्बुलेंस को कॉल आया एम्बुलेंस टीम मौके पर पहुंची। पहुंचने पर पाया की महिला को तीव्र प्रसव पीड़ा हो रही थी जिसके चलते अस्पताल पहुंचना मुश्किल था। ईएमटी विनोद ने चैक अप करने के बाद निर्णय लिया की डिलीवरी एम्बुलैंस के अंदर ही करवानी पड़ेगी जिसके बाद 9 बजकर 29 मिनट पर एक सफल प्रसव करवाया गया। जिसमें जच्चा बच्चा दोनों सुरक्षित हैं।

प्रसव होने के बाद महिला को सी एच सी नोहराधार में दाखिल किया गया। 108 एम्बुलेंस टीम ईएमटी विनोद चौहान पायलट रमेश राणा का इस परिवार ने धन्यवाद करते हुए कहा कि उनके परिवार के दो सदस्यों की जान बचा कर अहसान मंद कर दिया है।

animal image

ददाहू में अस्थायी प्रतीक्षा कक्ष का जल्द होगा निर्माण,…बस अड्डा प्रभारी बलिराम

पांवटा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी…7 ग्राम चिट्टे के साथ महिला गिरफ्तार…

108 एंबुलेंस दुर्घटना ग्रस्त में ईएमटी की मौत… चालक गंभीर घायल

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *