Ashoka Times…30 October
हिमाचल प्रदेश में पुलिस और प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है। प्रशासनिक अधिकारी मतदान केंद्रों पर दौरा कर व्यवस्थाओं को पूरा कराने में लगे हुए हैं।
शनिवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी पांवटा के बहराल व गोविन्दघाट नाके पर पहुंचे व वहां मौजूद पुलिस आईटीबीपी के जवानो को दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्ट्रांग रूम तारुवाला का भी निरीक्षण किया व व्यवस्था जाँची।
इस दौरान उनके साथ सिरमौर पुलिस के एसपी रमन कुमार मीना ,एएसपी सोमदत्त ,एसडीएम पांवटा विवेक महाजन ,डीएसपी पांवटा रमाकांत ठाकुर व आईटीबीपी के अधिकारी मौजूद थे। बता दे विधानसभा चुनावों को देखते हुए पांवटा के साथ लगती हरीयाणा उत्तराखंड सीमाओं पर तैनात पुलिस व आईटीबीपी के जवानों ने दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की चेकिंग और तलाशी के लिए संघन अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान संयुक्त टीम ने कार व अन्य बड़े वाहनों की डिग्गियों व बोनटों को खुलवाकर तलाशी ली और वाहन चालकों से भी चुनावी समय में कोई भी ऐसा सामान जिससे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन हो रहा हो व चुनाव प्रचार सामग्री साथ लेकर ना चलने के लिए कहा गया। इस दौरान विधानसभा चुनाव को लेकर सीमाओं पर चलाए जा रहे वाहन चेकिंग व तलाशी अभियान के क्रम में शनिबार को पुलिस टीम ने बहराल नाके ,गोविन्दघाट नाके,खोदरी माजरी नाके व मिनस’नाके पर जांच कि। इसके इलवा शहर में फ्लेग मार्च भी निकाला ताकि चुनावों के दौरान शहर में शान्ति का माहौल बना रहे। इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस के एडीजीपी अभिषेक त्रिवेदी ने बताया की विधानसभा चुनावो को देखते हुए पांवटा के साथ लगती उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा का निरीक्षण किया व जवानों को जरूरी निर्देश दिए उन्होंने बताया की इस दौरान तारुवाला में बने स्ट्रांग रूम की भी जांच की व व्यवस्था को जांचा। इस दौरान उन्होंने कहा की प्रदेश में शंतिपूर्ण चुनाव करवाने के लीय पुलिस मुस्तैद है।