एचआरटीसी की बसों की आपसी टक्कर…. चालक सहित 4 यात्री घायल
Asokatime’s…. 17 October

हमीरपुर जिला के पंचायत भोटा में एचआरटीसी की दो बसों की आपसी टक्कर में बस चालक सहित 4 यात्री गंभीर रूप से घायल हुए।
बताया जा रहा है कि हमीरपुर डिपो की बस हरिद्वार से बस स्टैंड हमीरपुर आ रही थी, जबकि नालागढ़ डिपो की बस हमीरपुर से चंडीगढ़ जा रही थी। इसी दौरान नारायण नगर भोटा में दोनों के बीच टक्कर हो गई।
हादसे में घायलों को सिविल हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है

जानकारी देते हुए एचआरटीसी हमीरपुर डिपो के उप मंडलीय प्रबंधक विवेक लखनपाल ने बताया कि भोटा में दो बसों में टक्कर हुई है।जिसमें यात्रियों को चोटें आई हैं।