एक सप्ताह में 52 डेंगू पॉजिटिव और 26 A1 पहुंचे सिविल अस्पताल…
Ashoka Times…19 September 23 paonta Sahib

पांवटा साहिब में पिछले 7 दिनों में 78 के करीब डेंगू पॉजिटिव और अलाइवा वन मरीज अस्पताल पहुंचे हैं। देखा जाए तो प्रतिदिन 12 से अधिक डेंगू पॉजिटिव सिविल अस्पताल पहुंच रहे हैं वहीं अस्पताल में इस वक्त तीन मरीजों का इलाज भी चल रहा है।

इस बारे में सीनियर डॉक्टर एवी राघव जो की सिविल अस्पताल में कार्यरत हैं उन्होंने बताया कि पिछले एक सप्ताह में डेंगू के 52 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं तो वहीं 26 अलाइवा वन (A1) के मरीज भी जांच के दौरान पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि डेंगू और टाइफाइड मरीज के लिए पर्याप्त मात्रा में अस्पताल में दवाएं हैं और इलाज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिर्फ उन मरीजों को ही एडमिट किया जा रहा है जिनके प्लेटलेट्स या तो 50000 पहुंच गए हैं या वह डेंगू के साथ हाइ डायबिटिक, ब्लड प्रेशर या अन्य किसी डिजीज के मरीज है। 1 लाख से अधिक प्लेटलेट्स वाले लोगों को दवाओं के साथ परहेज भी बताया जा रहा है ताकि वह जल्द से जल्द अपने घर पर ही स्वस्थ हो पाए।
निजी लैबों में डाटा चौंकाने वाला…
वहीं दूसरी और यह डाटा सिर्फ सिविल अस्पताल का आपके साथ साझा किया जा रहा है अगर शहर की टॉप 10 लैबोरेट्रीज की बात करें तो 20 से अधिक मामले प्रत्येक लैब में प्रतिदिन आ रहे हैं ये कहा जा सकता है कि डेंगू के मामले बेहद तेजी के साथ बढ़ रहे हैं और आने वाले दिनों में यह और अधिक फैल सकता है।
डेंगू के बढ़ते मरीजों को देखते हुए एसडीएम गुंजीत चीमा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि नगर परिषद की आज भी बैठक ली गई थी जिसमें फागिंग और अधिक तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि फैल रहे डेंगू के मामलों पर विराम लगाया जा सके वहीं उन्होंने कहा कि सभी लोगों को सहयोग करना चाहिए अपने घरों में बारिशों के बाद गमले में या टायरों में या ऐसी किसी भी चीज में जिसमें पानी खड़ा हो उन्हें तुरंत खाली कर देना चाहिए क्योंकि यह मच्छर साफ और बरसाती पानी में ही पनपता है।
स्कूली बच्चों को दी साइबर क्राइम की जानकारी…सिखाया यातायात नियमों का पाठ…
पांवटा कॉलेज में चले डंडे और धारदार हथियार…! नकाबपोशों ने किया हमला, फैला तनाव
त्रिलोकपुर मंदिर ट्रस्ट की ओर मुख्यमंत्री को आपदा राहत कोष के लिए 51 लाख रुपये का चेक भेंट…
8 पंचायतों में 18 सितम्बर से 2 अक्तूबर 2023 तक लगेंगे आधार शिविर-सुमित खिमटा