News

एक महीने में तैयार होगा श्री रेणुका जी धनोई पुल…निर्माण कार्य शुरू कर

Ashoka time’s…26 April 23 

animal image

श्री रेणुका जी-ददाहू – संगड़ाह-हरिपुरधार मार्ग पर बने दनोई पुल के ध्वस्त होने के बाद बुधवार को वैकल्पिक सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

पुल के दोनों और जेसीबी मशीनें सड़क निर्माण के कार्य में जुट गई है। मौके पर मौजूद एसडीओ राजेश धीमान ने बताया कि 3 से 4 दिनों के भीतर वैकल्पिक सड़क निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि ददाहू की तरफ से 200 मीटर पीछे तो संगड़ाह की तरफ से 400 मीटर पीछे से सड़क का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। 600 मीटर लम्बी सड़क से दोनों छोरो को जोड़ा जाएगा।

वहीं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी प्रशासन को आदेश जारी किए गए हैं कि पुल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाए।

animal image

मुख्यमंत्री कार्यालय ने समय अवधि तय करते हुए प्रशासन को 3 हफ्ते के भीतर नया वैली ब्रिज तैयार करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दनोई पुल के गिरने से गिरिपार क्षेत्र का सड़क सम्पर्क ददाहू व जिला मुख्यालय नाहन से टूट गया है। उन्होंने कहा कि नया वैली ब्रिज 3 हफ़्ते के भीतर तैयार होगा। एक महीने के भीतर ही नए दनोई पुल से गाड़ियों का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा।

एसएचओ समेत पुलिस के तीन जवान मिले नशे में धुत…

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का निधन…

टैंक में गिरने से 58 वर्षीय व्यक्ति की मौत… जांच में जुटी पुलिस

विभागों की लापरवाही का खामियाजा भुगतेंगे 48 पंचायतों के लोग… दुगना रास्ता करना होगा तय

पंचायतों में उप चुनाव के दृष्टिगत आग्नेय शस्त्र लेकर चलने पर प्रतिबंध…

डॉक्टर पीयूष होंगे जिला मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष…

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *