एकेएम स्कूल में राखी प्रतियोगिता आयोजित…
Ashoka time’s…28 August 23

सोमवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष पर ददाहू एकेएम स्कूल में राखी बनाने की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
लेंसकार्ट है तो मतलब, किफायती दाम और हाई क्वालिटी… अपनी आंखों की सुरक्षा के लिए पांवटा साहिब शोरूम पर आज ही पधारे….👇

हर बार की तरह इस प्रतियोगिता को तीन सदनो ( रेणुका, परशुराम, शारदा) के बीच में हुई। इस प्रतियोगि तीन ग्रुप बनाए गए।3rd to 5th कनिष्क वर्ग, 6th to 8th माध्य वर्ग, 9th to 12th में वरिष्ठ वर्ग में करवाई गई।सभी बच्चों ने बहुत ही रोचक राखियां बनाई।
इसमें प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमश:- रेणुका, शारदा, परशुराम सदन रहे।विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र ठाकुर जी ने बच्चों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बधाई दी व साथ में उनका उत्साहवर्धन भी किया।
प्रधान की गिरफ्तारी पर ग्रामीणों द्वारा जमकर नारेबाजी…
तीन साल में क्रियाशील हो जाएगा बल्क ड्रग पार्क-हर्षवर्धन चौहान
एचआरटीसी,निजी बस की जोरदार भिड़ंत…तीन युवतियां जख्मी