News

ऊर्जा मंत्री 07 अक्तूबर को होंगे पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर*

Asokatime’s….  06 अक्तूबर

animal image

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुख राम चौधरी 07 अक्तूबर को पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर होंगे और इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि ऊर्जा मंत्री 07 अक्तूबर को प्रातः 09.00 बजे अनाज मण्डी पांवटा साहिब में एफ0सी0आई द्वारा धान खरीद का शुभारम्भ करेंगे तथा प्रातः 09.30 बजे कृषि उपज मण्डी समिति पांवटा साहिब के विस्तारीकरण एवं उन्नयन का शुभारम्भ करेंगे| इसके पश्चात् 11.00 बजे राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पांवटा साहिब में अण्डर 14 छात्र टूर्नामेंट के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे और दोपहर 12.30 बजे राजकीय महाविद्यालय भरली मे फेयरवेल पार्टी में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित होगे। ऊर्जा मंत्री दोपहर 03.00 बजे ग्राम पंचायत साहल वाला कुप्ती दंगल में मुख्य अतिथि शामिल होंगे और सॉंय 05.00 बजे ग्राम पंचायत भुंगरनी में पंचायत घर का शिलान्यास करेंगे ।

 

animal image

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *