News

ऊर्जा मंत्री रेणुका विधानसभा क्षेत्र ददाहू में करेंगे नए खंड विकास कार्यालय का शुभारंभ….

पांवटा में विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास व भूमि पूजन व लोकार्पण…

animal image

Asokatime’s… 12 October 

बहुउद्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी कल 13 अक्तूबर, 2022 को विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास, भूमिपूजन व लोकार्पण करेगे। इस दौरान वे प्रातः 08.00 बजे पांवटा  साहिब के वार्ड न0 6 के पार्क का भूमि पूजन, 08.30 बजे वार्ड न0 7, 9 बजे वार्ड न० 8, 9ः30 बजे वार्ड न0 10, 10 बजे वार्ड न0 11, 10.30 बजे वार्ड न0 12, के पार्क का भूमि पूजन करेंगे।

animal image

दीपावली पर सरकारी डिपो से मिलने वाला आटा निकला खराब, आटे में मिले कीड़े… 

इसके उपरांत 11.00 बजे राज्य विद्युत बोर्ड सीमित के रेस्ट कैंप गोंदपुर का शुभारंभ करेंगे।  तथा 11.30 बजे पीएचसी नारीवाला और राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैलूवाला का ग्राम पंचायत अजौली में शुभारंभ करेंगे। वे 1 बजे ग्राम पंचायत बिरला में नए पटवार वृत छछेती का शुभारंभ करेंगे। इसके उपरांत ऊर्जा मंत्री नए स्तरोन्नत पशु चिकित्सालय भरोग बनेड़ी, नए आई टी आई धारटीधार, स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बार्थल मधाना का शुभारंभ करेंगे।

पांवटा साहिब के नए डीएसपी होंगे रामाकांत ठाकुर संभाला पदभार, 

18 वीं राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट तमिलनाडु (चेन्नई )में सम्पन्न…गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल ने झटके मेडल व रहा ओवरऑल चैंपियन… 

ऊर्जा  मंत्री दोपहर 2 बजे ददाहू में नए खंड विकास कार्यालय का शुभारंभ करने के उपरांत, नए स्तरोन्नत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नेहर स्वार, स्तरोन्नत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जरग, स्तरोन्नत राजकीय उच्च विद्यालय द्राबिल, पशु औषधालय भवन का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात पंचायत भवन खुड़ द्राबिल के भवन का उद्घाटन, पटवार वृत जरग के भवन का उद्घाटन, स्तरोन्नत राजकीय उच्च पाठशाला पनियाली का    उद्घाटन तहसील ददाहू में करेंगे।

नवादा पंचायत में एक दर्जन परिवारों ने छोड़ी कांग्रेस..मदन मोहन शर्मा का कांग्रेस को फिर झटका, 

इसके अतिरिक्त वह नए विद्युत मंडल संगडाह और विद्युत उप-मण्डल संगडाह, नए सिविल अस्पताल हरीपुरधार, नए विद्युत उप-मण्डल हरीपुरधार, स्तरोन्नत पशु अस्पताल चाडना, नए जल शक्ति अनुभाग गत्ताधार के पश्चात उप स्वास्थ्य केन्द्र अरट का शुभारंभ करेंगे।

भड़की आग की लपटों को देख लोग हुए भयभीत

बद्रीपुर आवासीय मकानों के बीच कथित कफ सिरप कंपनी में लगी आग…आसपास के लोग बुरी तरह से भयभीत 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *