BusinessNews

उपायुक्त ने श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर न्यास त्रिलोकपुर की वैबसाइट का किया शुभारंभ…

Ashoka time’s….01 अप्रैल 25

animal image

उपायुक्त सिरमौर सुमित खिम्टा ने आज उपायुक्त कार्यालय में श्री महामाया बाला सुंदरी जी, मंदिर न्यास त्रिलोकपुर की अधिकारिक वैबसाईट का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने बताया कि उंइंसेंनदकतपरपजतनेजण्बवउ maabalasundrijitrust.com प्रसारण किया जाएगा।

उपायुक्त ने जानकारी दी कि वैबसाइट के माध्यम से मंदिर न्यास द्वारा दर्शण हेतु आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने के लिए यात्री निवास व यात्री भवन में ऑनालाइन माध्यम से कमरे उपलब्ध करवाए जाएगे। उन्होंने कहा कि अब ऑनलाइन वैबसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं द्वारा भंडारे के आयोजन की बुकिंग भी की जा सकेगी।

सुमित खिम्टा ने कहा कि श्री महामाया बाला सुंदरी मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा बडी मात्रा में दान किया जाता है जो अब ऑनलाइन वैबसाइट में उपलब्ध क्यू आर कोड द्वारा की जा सकेगी। उन्होंने कहा कि मां बालासुंदरी त्रिलोकपुर में मुख्य मंदिर के अतिरिक्त भी ऐसी अन्य जगह है जहां श्रद्धालु घूमने जा सकते है जैसे कि मां ललीता मंदिर, संग्राहलय आदि जिसकी जानकारी भी वैबसाइट पर उपलब्ध है।

animal image

उपायुक्त ने कहा कि वैबसाइट के माध्यम से आम जनता को मंदिर न्यास द्वारा करवाए जा रहे जन कल्याण कार्यो की सूचि ऑनालाइन उपलब्ध करावाई जाएगी इसके अतिरिक्त वैबसाइट के माध्यम से माता बालासुंदरी का इतिहास तथा मंदिर पहुंचने की जानकारी भी ऑनलाइन वैबसाइट पर उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी सुझाव व शिकायत हेतु लिंक, मंदिर कर्मचारियों के नाम तथा दूरभाष नम्बर भी वैबसाइट पर उपलब्ध करवाए जाएगे। इस अवसर पर उप मडंलदण्डाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *