BusinessNews

उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस को आयोध्या प्रवास के लिए हरी झण्ड़ी दिखाकर करेंगे रवाना…        

Ashoka time’s…31 Dec 24 

animal image

विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार आगामी 02 जनवरी को रेणुकाजी में महिला कांग्रेस को आयोध्या प्रवास के लिए हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना तथा दोपहर बाद कांडो में जनसभा को संबोधित करेंगे।

यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने देते हुए बताया कि 03 जनवरी को उपाध्यक्ष चाडना में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तथा दोपहर बाद ग्राम पंचायत दीद बगड में चमियाणा गांव के लिए नवनिर्मित सम्पर्क मार्ग का लोकापर्ण करने के उपरान्त चमियाणा में जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि 04 जनवरी को राजगढ़ में कानूनगो भवन का लोकापर्ण करने के उपरान्त नगरपालिका ठोस अपशिष्ट प्रबंधन संयंत्र की आधारशिला रखने के उपरान्त राधा-कृष्ण मंदिर में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके उपरान्त 05 जनवरी को कटवाडी भागरथ में नवनिर्मित ग्राम पंचायत भवन का लोकापर्ण करेंगे।

animal image

उन्होंने बताया कि 06 जनवरी को विधानसभा उपाध्यक्ष ददाहू में नवनिर्मित उपकोष कार्यालय भवन का लोकार्पण करने के उपरान्त हिमाचल प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड कार्यालय परिसर में पहले चरण के एमपीएएफ कार्ड वितरित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *