उद्योग मंत्री को लेकर हाटी समिति बोली ये परिवार कभी नहीं चाहता क्षेत्र का विकास…
Ashoka Times…3 July 23 paonta Sahib

हिमाचल प्रदेश सरकार में उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि यह परिवार नहीं चाहता शिलाई क्षेत्र का विकास…
केंद्रीय हाटी समिति उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह हिंदुस्तानी ने पांवटा साहिब में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि हर्षवर्धन चौहान और उनके पिता गुमान सिंह हमेशा से ही क्षेत्र को पिछड़ा क्षेत्र बनाए रखना चाहते थे क्योंकि उनकी राजनीति इसी बात चलती रही है कि क्षेत्र में विकास ना हो इसके लिए शिलाई की भोली भाली जनता को विकास के दुष्परिणाम गिनाए जाते थे ताकि क्षेत्र में कोई विकास के लिए बात ना उठाए।
हाटी समिति उपाध्यक्ष ने कहा कि हर्षवर्धन चौहान के पिता शिलाई की भोली-भाली जनता को कहते थे कि अगर सड़कें उनके क्षेत्र में आ गई तो उनके बच्चे बिगड़ जाएंगे और उन्हें छोड़कर गाड़ियों में चले जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस तरह की मानसिकता लेकर इस परिवार ने शिलाई को हमेशा पिछड़ापन दिया है।

एडवोकेट ओपी चौहान ने कहा कि क्षेत्र को जनजातीय घोषित करवाने के लिए 55 वर्षों से हाटी समिति लड़ाई लड़ रही है लेकिन इस लड़ाई को हमेशा कमजोर करने के लिए हर्षवर्धन और उनके परिवार के लोग लगे रहे लेकिन आज हाटी समुदाय को लगभग जनजातीय घोषित किया जा चुका है केवल राज्यसभा में जनजातीय प्रस्ताव पास होना बाकी है । अगर वाकई सिलाई क्षेत्र का विकास उद्योग मंत्री हिमाचल प्रदेश हर्षवर्धन चौहान चाहते हैं तो वह लोगों को भ्रमित करने के बजाए जनजातीय होने के फायदे बताएं और हाटी समुदाय का साथ दें। इस मौके पर उनके साथ अंतर सिंह नेगी, राजिंदर नेगी, रणसिंह चौहान, एडवोकेट दिनेश आदि लोग उपस्थित रहे।।
श्री रेणुका जी बडोलिया पुल के समीप लैंडस्लाइड होने से ट्रैफिक बाधित…
ये क्या बोल गए मंत्री हर्षवर्धन चौहान के बारे में बलदेव तोमर…
एम्बूलैंस में ही करवानी पड़ी महिला की सफल डिलीवरी… परिवार ने किया ईएमटी का आभार व्यक्त
ददाहू में अस्थायी प्रतीक्षा कक्ष का जल्द होगा निर्माण,…बस अड्डा प्रभारी बलिराम