
Ashoka Times….12 November 2024

रेनू मंच पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जब कांग्रेस ने सत्ता हासिल की, तो देखने में आया कि हिमाचल में जो गरीब परिवार हैं, वे आर्थिक रूप से अभी भी पिछड़े हुए हैं, जबकि प्रदेश में उद्योगपति, व्यापारी व होटल व्यवसायी तथा अधिक वेतन लेने वाले कर्मचारी गरीबों को दी जाने वाली सबसिडी का लाभ उठा रहे हैं।
ऐसे में हिमाचल सरकार तमाम उद्योगपतियों, व्यापारियों व कर्मचारी का आह्वान करती है कि वे विद्युत सबसिडी छोडने का मन बना लें। मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग करोड़ों रुपए की आमदनी कर रहे हैं, उन्हें किस बात की सबसिडी मिलनी चाहिए। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को आश्वासन दिया के पड़ोसी राज्यों में जो बिजली की दरें उद्योगपतियों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं, हिमाचल सरकार उससे 50 पैसे कम प्रति यूनिट की दर से बिजली उपलब्ध करवाएगी।

मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश के भाजपा सांसदों का आह्वान किया कि वे केंद्र सरकार से प्रदेश के ओपीएस कर्मचारियों के 4500 करोड रुपए की राशि हिमाचल सरकार को केंद्र सरकार से दिलवाने में सहयोग करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार पूर्व भाजपा सरकार की तर्ज पर बिना बजट व बिना स्टाफ के संस्थान नहीं खोलेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पहले शिक्षा, स्वास्थ्य व अन्य विभागों में स्टाफ की तैनाती करेगी, उसके बाद ही संस्थान खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री ने पूर्व भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार को बदनाम करने के लिए भाजपा हर रोज नया आडंबर रच रही है यहां तक की कांग्रेस सरकार को गिराने के लिए भी षड्यंत्र रचे गए। जितनी मेहनत भाजपा के नेता हिमाचल प्रदेश की जनता को नुकसान पहुंचाने के लिए कर रहे हैं अगर उतनी मेहनत प्रदेश के हितों के लिए केंद्र से आवाज़ उठाएं तो ज्यादा अच्छा रहेगा ।