ई-रिक्शा चालकों ने की बदसलूकी तो करवाया जाएगा परमिट कैंसिल…
SDM करें अचानक बढ़े किराए पर निर्देश जारी ...

Ashoka Times…7 April 23
पांवटा साहिब में ई-रिक्शा के खिलाफ बढ़ते रोष को देखते हुए प्रधान बॉबी वालिया ने सभी ई रिक्शा चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई ई रिक्शा चालक सवारियों से बदसलूकी करता है या गैर जिम्मेदाराना तरीके से रिक्शा चलाते हुए पाया गया तो ई रिक्शा परमिट कैंसिल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें …..

साधू सन्यासी क्यों ओढ़ते हैं भगवा रंग…क्या है केसरिया रंग का वैज्ञानिक आधार….
मिट्टी का घड़ा आपकी सेहत पर कैसे डालता है प्रभाव…पढ़िए किन बीमारियों पर….
बता दें कि ई-रिक्शा चालकों की शिकायतें बढ़ रही थी साथ ही बदसलूकी के मामले भी सामने आ रहे थे दो रोज पहले ही एक दर्जन से अधिक लोगों ने SDM गुंजीत चीमा को किराया बढ़ाने और बदसलूकी को लेकर शिकायत सौंपी थी।
किराया बढ़ाने पर निर्णय लें SDM….गरीब और स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी….
स्थानीय लोगों ने SDM पांवटा साहिब को अचानक बढ़ाए गए किराए को कम करवाने के लिए आदेश जारी करने चाहिए। इससे गरीब परिवारों के स्कूलों में शिक्षारत बच्चे, दिहाड़ी मजदूरी करने वाले लोग व मध्यमवर्गीय परिवारों की दिक्कतें कम हो पाएगीं । पांवटा साहिब विश्वकर्मा चौक-बस स्टैंड के आसपास से पहाड़ी कॉलोनी कुंजामतरालिया शिव मंदिर तक ई-रिक्शा में 10 रुपये किराया वसूला जाता था। पिछले चार दिन से इसे बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया है।
17 घंटे रही सड़क ब्लॉक…जब पैदल पहुंचे मौके पर अधिकारी… छूटे पसीने